Bhavantar Bhugtan Yojana 2022 : भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन (पंजीकरण फॉर्म)

Bhavantar Bhugtan Yojana Online | भावांतर भुगतान योजना ऑनलाइन आवेदन | Bhavantar Bhugtan Yojana Application Form | मध्य प्रदेश भावांतर भुगतान योजना रजिस्ट्रेशन

Bhavantar Bhugtan Yojana : प्रिय पाठको किसान भाइयो को उनके द्वारा उपजाई गई अनाज जब 
मंडियों में बेचते है, तो उनको वहा सही दाम नहीं मिलने के कारण उनके पूंजी में भी हानि पहुँचती है। लेकिन अब
उनकीइस समस्या का समाधान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के सरकार ने अपने राज्य के किसानो के लिए बहुत
 बड़ी योजना की शुरुआत कर दी है, जिसका नाम भावांतर भुगतान योजना है जिसके तहत अब आपको अपने 
अनाज में मिले कम दाम तो सरकार देगी बाकी पैसे।

तो आज के इस लेख में आप Bhavantar Bhugtan Yojana के बारे में सभी जानकारी जानने वाले है, जैसे 
योजना का उदेश्य, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, जरुरी कागजात, योग्यता और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है 
सभी जानकारी को जानने के लिए आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

MP Bhavantar Bhugtan Yojana Registration

राज्य के जो भी किसान अपने अनाज को कम दामों में बेच रहे थे उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, अब आपको भी मिलेगा अपने अनाज के बेचने का सही दाम करे ये काम। ई-उपार्जन के माध्यम से विगत 5 वर्षो में कुल 119.58 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए आवेदन करवाए है। जिनमे से 64.38 लाख किसानो से लगभग 2416.65 लाख टन अनाज खरीदा गया। अगर आप भी चाहते है आपके उपजाए गए अनाज पर अच्छा दाम मिले तो आपको इसके लिए पहले आवेदन करवाना सकते है, जिसके लिए आपको कोई खर्च देने की जरुरत नहीं है अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो उसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

भावांतर भुगतान योजना के पात्रता

  • आवेदक किसान होना चाहिए मध्यप्रदेश का होना चाहिए।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत मांगी गई सभी पात्रता को फॉलो करता हो।

भावांतर भुगतान योजना के लिए दस्तावेज़ 

  • आवेदन करने के लिए आवेदन के आधार कार्ड
  • पंजीकरण करने के लिए मोबाइल नंबर जरुरी है।
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • प्राधिकरण का पत्र और मूल भूमि मालिक की ऋण पासबुक
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

भावांतर भुगतान योजना में शामिल फसले

  • जो भी खरीफ की फसलों मे समर्थन मूल्य मे आने वाली फसलें ये सभी है :-  धान, तुअर, उड़द, और मूंग
  • खरीफ की फसलों मे Bhavantar Bhugtan मे शामिल फसलें :- मक्का, सोयाबीन, ज्वार, बाजरा, मूंगफली, तिल और रामतिल
  • Bhavantar Bhugtan Yojana को अब राज्य के कपास, मूंग, गेहूं, उड़द, बाजरा, चावल, जह्वर, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का और तूर दाल सहित 13 फसलों के लिए शुरू की गई है।

भावांतर भुगतान योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्यारे दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन आवेदन करने अपने अनाज के कम दाम में बेचे गए राशि का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके बहुत आसानी से आवेदन कर पाएंगे।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको मध्यप्रदेश ई-उपार्जन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जो होम पेज खुलकर आएगा जो कुछ ऐसा दिखेगा।

Bhavantar Bhugtan Yojana

  • होम पेज में ही खरीफ 2021– 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद किसान पंजीयन/आवेदन सर्च के विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब आपको किसान पंजीकरण के लिए पूछी गयी जानकारी भरे जैसे: किसान कोड, मोबाइल नंबर, या समग्र नंबर को भरें और कैप्चा कोड को डाले
  • सभी सही से भरने के बाद अब किसान सर्च करें पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

इसे भी पढ़े

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें?

Pm Ummid Yojana का उदेश्य क्या है?

भावांतर भुगतान योजना 2022 के ऑफलाइन आवेदन कैसे करें 

अगर कोई किसान इस योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन करना चाहता है, तो आपको सबसे पहले ऑफलाइन आवेदन फॉर्म को लेना होगा उसके बाद जो भी उस फॉर्म में जानकारी पुच्ची गई है उसे सही से भर लेना है। जैसे की आप इस फॉर्म में साफ- साफ देख पा रहे होंगे। साथी ही इसके लिए जो भी जरुरी कागजात जो अभी ऊपर जाना  है वो सभी इस फॉर्म के साथ अटैक कर के रजिस्ट्रेशन के लिए ई-उपार्जन सेंटर या मंडी सेंटर में जाकर जमा कर दें।

BHAWANTAR-BHUGTAAN-YOJNA-AWEDAN-FORM-DOWNLOAD

निष्कर्ष

आज के लेख में आपने जाना है Bhavantar Bhugtan Yojana क्या है, पात्रता, दस्तावेज, योजना के शामिल फैसले, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें OR OFFLINE आवेदन कैसे करें? इस सभी  सवालों का जवाब  जाना है। अगर इस योजना से जुड़ा आपके मन के कोई सवाल है तो हमें COMMENT करें, मुझे बहुत ख़ुशी होगी आपके सवालों का जवाब दे कर।

 इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है,कई बार हमें कम जानकारी होने से सरकार की तरफ से आने वाली योजना के लाभ लेने से वंचित रह जाते है तो मैं इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले आपके पास कोई भी नयी योजना आएगी तो उसके पूरी जानकारी आपको पहले बताई जाएगी , इस लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर ले।  

Leave a Comment