बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑनलाइन 2023: एप्लीकेशन स्टेटस जाँच | इस योजना का लाभ किसे मिलेगा | इसके लिए क्या है योग्यता

प्यारे दोस्तों आपको पता होगा की हमारा देश कृषि प्रधान देश है ,हमारे देश के अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर है। लोग अपना खेती कर बहुत खुश है, क्योकि इसी खेती को कर के अपना भरण पोषण करते है , साथी हमारे भरण पोषण का भी प्रवधान कर देते है ये किसान भाई हमारे देश की अनदाता है भारत सभी राज्यों में खेती की जाती है ,जिस पर सरकार भी विशेष रूप से ध्यान दे रही है , कृषि को लेकर सरकार द्वारा नए नए योजना  निकाली जा रही है , कई सारे योजना ऐसी होती है जिससे किसानो को  आर्थिक स्थिति से लेकर खेती करने तक सहायता दी जाती है। उन्ही योजनाओ में से बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना हैं।

आज आप जानने वाले है बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना है ,इस  से जुड़े कोई भी आपके मन में है तो आप इस आर्टिकल में जान पाएंगे तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़े ताकि कोई सवाल का जवाब छूट न जाएं।

Table of Contents

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है ये सवाल का जवाब सभी लोग जानना चाह रहे है तो मैं आपको बता दू की बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना  बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया योजना है ये योजना के तहत बिहार के सभी छोटे-छोटे किसानो को लाभ दिया जाएगा ,जो किसान गरीब , जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन सभी लोगों को आर्थिक रूप से भी मदद  किया जायेगा ,

जैसा की आप सभी जानते है आज- कल कितना ज्यादा तकनिकी का विकास हो चुकी है जिसमें से कुछ ऐसी मशीने भी बनी है तो हमारे खेती वाले बड़ी-बड़ी काम बहुत आसान कर देती है। इस योजना के तहत आप कृषि सम्बंधित कोई औजार जो महगी हो या सस्ती आप आप उसकी खरीदारी करते है तो आपको उस पर 40 % से 70 % तक सब्सिडरी मिल सकता है ,और अगर वो औजार बिहार के बने कृषियंत्र को खरीदारी करते है तो आपको 10 % अलग से आपको छूट दी जाएगी।

अगर आप भी छोटे किसानो में आते है तो इस योजना का लाभ जरूर ले ताकि आपको भी खेती करने में मदद मिल सके।  आप भी अपने अनुसार देख कर इस योजना के तहत लाभ ले सकते है , तो आपको बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी बताई गयी है तो आप आगे जरूर पढ़े।

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना लाभ क्या- क्या है?

आप सभी को बता दे की बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना से क्या लाभ मिलेगा , ये नीचे निम्न पॉइंट को समझे

  • बिहार के जिन किसान भाइयों के पास कृषि उपकरण नहीं है तो बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आप लाभ लेकर खरीदारी कर सकते है।
  • इस योजना के तहत कोई किसान कृषि यंत्र  लेता है तो उसे 40 % से 70 % तक सब्सिडरी मिलेगी।
  • अब इस योजना के द्वारा सभी छोटे किसान कृषि यंत्र ले पाएंगे।
  • जो किसान भाई बिहार का बना उपकरण खरीदता है तो उसे अलग से 10 % का और छूट मिलेगा।
  • इस योजन के तहत किसानो को थोड़ी उस उपकरण का काम में उपयोग ला कर कुछ किसान भाइयो को आर्थिक स्थिति में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना क्या है। 

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का उद्देश्य क्या है ?

प्यारे दोस्तों बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है ये सभी किसान भाई जानना चाहते  आपको बता दे की बिहार में भी कई सारे किसान भाई है जो केवल खेती पर ही निर्भर है,और कई ऐसे किसान भाई है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उन सभी को कुछ लाभ दिया जा सके इसके लिए बिहार सरकार ने बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का शुरुआत किया है ,ताकि उन्हें सरकार की तरफ से कुछ लाभ दिया जा सके।

कई सारे ऐसे किसान भाई है जिनके पास खेती करने के लिए कोई उपकरण नहीं है जिसके कारण किसान भाई दूसरे पर निर्भर रहते है,कुछ ऐसे कई सारे किसान भाई है जिनके पास खुद का उपकरण नहीं होने की वजह से पर्याप्त मात्रा में खेती नहीं कर पाते है। इस योजना के तहत कोई किसान अगर कोई उपकरण लेना चाहे तो ले सकते है उस पर सरकार आपको सब्सिडरी देगी।

Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana  Highlight 2023 

योजना का नाम  बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना 
शुरुआत किसने की  माननीय श्री नितीश कुमार(CM) जी 
आरंभ तिथि  20-09-2020 
योजना का उद्देश्य  गरीब किसानो को कृषि के क्षेत्र में यंत्रो की खरीदारी पर अनुदान(छूट) देना 
योजना के लाभार्थी  बिहार के किसान 
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन 
इस योजना के तहत किस तरह यंत्रो की खरीदारी पर अनुदान मिलेंगी  ट्रैक्टर, सिंचाई पाईप ,पावर वीडर आदि।  
रजिस्ट्रेशन शुल्क कितना है  नि:शुल्क 
आधिकारिक वेबसाइट  farmech.bih.nic.in 


लाभ पाने के लिए आवश्यक कागजात क्या है ?

  इस योजना के आवेदन करने के लिए क्या कागज़ात लगता है तो निम्न हैं:- 

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर जो चालू हो
  • ज़मीन से जुड़ी कागज़ात
  • बैंक  पासबुक होना चाहिए
  • आय और निवास प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़े  बिहार राशन कार्ड कैसे बनवाये ?

 बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ लेने के लिए इन शर्तो को फॉलो करें। 

  • आवेदनकर्ता बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • अगर आपने आवेदन करने से पहले कोई योजना के तहत यांत्रिकरण उपकरण का लाभ लिया हैं, तो पहले इस बात को कन्फर्म कर ले की वो कोई योजना के तहत था या आपने बिना कोई योजना के तहत लिया था।
  • अगर आपने इस योजना के तहत पहले लाभ ले लिया है तो फिर आपको लाभ नहीं मिलने वाला है।
  • जो किसान टैक्स देता है वो इसके लिए इलिजिबल नहीं है क्योकि उसके पास इतना पैसा है की वो टैक्स दे रहा है तो वो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर हो ही नहीं सकता।
  • किसान के पास खेतिहर ज़मीन होनी चाहिए। 

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो करें।

official website  Click Here 
Teligram Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 
Youtube Channel  Click Here 

कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन प्रक्रिया 

प्यारे दोस्तों बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन आप बहुत ही आसानी से कर सकते है ,अगर आपको आवेदन करना है तो इन सारी स्टेप को फॉलो कर के बहुत आसानी से कर सकते है।

  • इसके आवेदन करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट farmech.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज में Farmer Application के विकल्प दिखेगा उप पर क्लिक करना होगा।
  • अब  अगला पेज में आपको Apply to get subsidy पर  क्लिक करे। 
  • क्लिक करने के बाद Application Entry का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद  अगला पेज में आपको अपना Registration Id  डाल कर Get Registration Details पर क्लिक करना होगा। 
बिहार यंत्र अनुदान योजना 2023
बिहार यंत्र अनुदान योजना 2023

 

  • आपके जानकारी के लिए बता दे की रजिस्ट्रेशन नंबर आपको पहिले क्रिएट(बनाना) होगा। 
  • इसके बाद अब आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा ,जिसमें  मांगी गई जानकारी को सभी को सही से भरने के बाद Yes पर क्लिक करना होगा। 
  • इस फॉर्म को भरने के बाद मांगी गई जरुरी काग़जात को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको एक पासवर्ड सेट कर के सबमिट कर दे

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किन यंत्रो पर कितना सब्सिडरी दी जाएगी। 

प्यारे दोस्तों अगर आप भी बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत लाभ लेना चाहते है , तो आप उसके बारे में थोड़ा सर्च कर ले ऐसे मैंने यहा कुछ यंत्रो के बारे में बताने की कोशिश की है बिहार कृषि यंत्र योजना के तहत सरकार 69 प्रकार के यंत्रो पर सब्सिडरी देने की प्रावधान किया है। अगर आप  इस योजना के माध्यम से कोई यंत्र लेना चाहते है तो उस यंत्र से जुड़े सारे जानकारी अच्छे से ले ले। मैं यहां कुछ यंत्रो के नाम के साथ उस पर मिलने वाले सब्सिडी के जानकारी देने की कोशिश की है। 

क्रमांक सं. यन्त्र का नाम  सामान्य  अनुसूचित जाती /जनजाति 
1. पावर टीलर(8.71 एच.पी.से 15 एच.पी तक ) 50% या अधिकतम 50000 रुपये  50% या अधिकतम 50000 रुपये 
2 . ट्रैक्टर(अधिकतम 70 एच.पी तक ) 25 % या अधिकतम 45000 रुपये  50% या अधिकतम 67500 रुपये 
3. लेजर लैंड लेवलर  50% या अधिकतम 100000 रुपये  50% या अधिकतम 150000 रुपये 
4. डिस्क हैरो  50% या अधिकतम 10000 रुपये  50% या अधिकतम 14000 रुपये 
5.  रोटावेटर /रोटरी टीलर  50% या अधिकतम 20000 रुपये  50% या अधिकतम 30000 रुपये 
6. वीडर  50% या अधिकतम 500 रुपये  50% या अधिकतम 1120 रुपये 
7. सिंचाई पाइप  50% या अधिकतम 15000  रुपये  50% या अधिकतम 22500 रुपये 
8. लपेटा सिंचाई एच.डी.पी.ई.(600 मी.) 50% या अधिकतम 15000 रुपये  50% या अधिकतम  22500 रुपये 
9. हाईड्रोलिक ट्रेलर  50% या अधिकतम 20000 रुपये  50% या अधिकतम 30000 रुपये 

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना का ऑनलाइन की तिथि 

आपको बता दे की जो इच्छुक किसान Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana Online 2023 करना चाहते है तो ऊपर में बताई गयी सारे स्टेप को फॉलो कर के बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है। जो भी किसान भाई इस योजना के लिए ऑनलाइन करवाना चाहते है, उनको सबसे पहले DBT Agriculture Bihar पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है तभी आप बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ ले पाएंगे। 

ऑनलाइन आवेदन पत्र की स्थिति की जांच कैसे करें ?

  • इसके आवेदन करने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी किया गया आधिकारिक वेबसाइट farmech.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको होम पेज में Farmer Application के विकल्प दिखेगा उप पर क्लिक करना होगा।
  • अब  अगला पेज में आपको Apply to get subsidy पर  क्लिक करे.
  • अब एक विकल्प आएगा check your application status के उस पर क्लिक करें।

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023

  • अब आपसे reference number मांगेगा तो आपको ऑनलाइन आवेदन के रिसविंग में होगा।

  • अपना नाम, पिता/पति का नाम और इम्प्लीमेंट नाम(औजार का नाम) डाल कर  proceed पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एप्लिकेशन स्टेटस खुल कर आ जाएगा ।

बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या हैं। 

अगर आपको बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना से सम्बंधित कोई सवालो का जवाब या ऑनलाइन आवेदन जैसी कोई भी समस्या आ रही है तो आप इस योजना से जुड़े हेल्पलाइन नंबर 18001801551 पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

FAQ 

Q1. बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है ?

ANS- बिहार के सभी किसानों को उनके कृषि कार्य में उपयोग होने वाले सभी यंत्रों को खरीदने पर बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के माध्यम से किसानो को अनुदान राशि के रूप में उन्हे सब्सिडी प्रदान की जाती है

Q2. कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से क्या लाभ होता है?

ANS- कृषि यंत्र सब्सिडि योजना के तहत गरीब किसान भी खेती करने के लिए स्वयं की कृषि यंत्र खरीद सकते है।

निष्कर्ष:-

प्यारे दोस्तों आप ने आज के  आर्टिकल में बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना से सम्बंधित सारे सवालो का जवाब जाना है जैसे की बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना  क्या है , इस योजना का उद्देश्य क्या है , इस योजना से क्या लाभ मिलने वाला है,इसके Highlight , आवश्यक काग़जात ,ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,अपने एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें । अगर कोई सवाल का जवाब आप मिस कर दिए है तो आप उसे ऊपर की लेख में जाकर पढ़ सकते है।

आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी Latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Government Vacancy, सरकारी योजना और सरकारी News से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा।

Leave a Comment