Bihar Pension E Kyc Kaise Kare 2022 [ बिहार E-KYC कैसे करें ] | बिहार पेंशन E-KYC कौन- कौन करा सकता है

Bihar Pension E Kyc Kaise Kare   के तहत इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे , जो की बहुत ही महत्वपूर्ण है उन लोगो के लिए जो आज के समय में सरकार द्वारा पेंशन लेते है। या फिर पहले से पेंशन लेते आ रहे है। आज के इस आर्टिकल में, मै आपको मुख्यमंत्री पेंशन E-KYC  क्या है , इसका E-KYC कैसे करें, बिहार पेंशन E-KYC कौन- कौन करा सकता है। बिहार पेंशन E-KYC 2022 से आपको क्या लाभ मिलेगा। इस योजना का E-KYC  कब तक होगा ये सारे सवालों का जवाब बताऊंगा। तो चलिए इस आर्टिकल को पढ़ना शुरू करते है।

Bihar Pension E-Kyc 2023

बिहार पेंशन E-KYC 2022 बिहार राज्य के उन लोगो के लिए है जो सरकार द्वारा पेंशन का लाभ लेते आ रहे है। चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, विकलांग पेंशन हो। ये सारे पेंशन धारी को ये हर वर्ष बताना पड़ता है की वो इस योजना का लाभ ले रहे है या फिर अभी जिन्दा है। इससे सरकार को लाभार्थी का आँकड़ा हमेसा पता चलते रहता है अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसका E-KYC करना पड़ेगा।

Bihar Pension E-Kyc क्या है ?

Bihar Pension E-Kyc 2022 बिहार सरकार द्वारा चलाया गया है, जो की हर वर्ष इसका सरकार को जरुरत पड़ता है । इस बिहार पेंशन E-KYC 2022 के माध्यम से बिहार के निवासी जो किसी भी पेंशन का लाभ उठा रहे है चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो या विकलांग पेंशन हो उसे Bihar Pension E-Kyc 2023के द्वारा आपको इसका E-KYC करना पड़ेगा जिससे आपको इसका लाभ मिल सके।

बिहार पेंशन E-KYC का उद्देश्य क्या है ?

बिहार पेंशन E-KYC 2022 का मुख्य उद्देश्य बिहार के लोगो को सरकार द्वारा मिलने वाले पेंशन का लाभ को दोबारा लेने के लिए आपको E-KYC करना पड़ेगा । चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो या विकलांग पेंशन हो । सभी योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप इस योजना Bihar Pension E-Kyc 2023 का E-KYC करा लेंगे।

बिहार पेंशन E-KYC का लाभ

बिहार पेंशन E-KYC 2022 सरकार द्वारा दी जाने वाली वृद्धा पेंशन का लाभ जितने भी लोग ले रहे है । उन सभी लोगो को 2022 में लाभ लेने के लिए E-KYC का जरुरत है जो की करना जरुरी है। इसी के द्वारा आप सभी का दुबारा से पेंशन आना शुरू हो जायेगा । तो आप इस योजना का E-KYC करा ले।

बिहार पेंशन E-KYC का लास्ट समय कब तक है ?

NOTE – पेंशन लाभार्थी का E-KYC करने का लास्ट समय 15/01/2022 तक ही है , आपको इसका आवेदन समय से पहले कर देना होगा जिससे इसका लाभ आप ले पायेंगें।

E-LABHARTHI KYC कौन- कौन करा सकते है ?

बिहार पेंशन E-KYC 2022 वही लोग करा सकते है जो बिहार के निवासी हो और पेंशन सरकार दवारा ले रहा हो चाहे वह वृद्धा पेंशन हो, विधवा पेंशन हो या विकलांग पेंशन हो।

बिहार पेंशन E-KYC कहा करवा सकते है ?

बिहार पेंशन E-KYC का E-KYC करने के लिए आपको CSC सेंटर जाना होगा या फिर आपको नजदीकी बैंक जाना होगा। आपको बैंक जाकर आपसे कुछ दस्तावेज की जरुरत होगी जिसे अपने साथ लेकर जाना होगा।

बिहार पेंशन E-KYC के लिए क्या- क्या दस्तावेज चाहिए।

  • बैंक खाता (जिसे आप ऑनलाइन के वक्त दिए थे )
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • साथ में जिसे करना है उसका फिंगर स्कैन लगेगा

Bihar Pension E Kyc Kaise Kare

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना  होगा ।
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा
  • इसके बाद आपको होम पेज के निचे 2.e-Labharthi Link 2 (For CSC Login) पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको login with digital seva kendra  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जहाँ आपको यूजर नाम पासवर्ड डालना होगा इसके बाद आप SIGN IN पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • इसके बाद अगला पेज में आपके सामने एक पेज और खुलेगा जिसमे लाभार्थी का आधार कार्ड नंबर डालकर आपको सर्च करना होगा ।
  • अब आपके सामने अंत में लाभार्थी का पूरा डिटेल खुलकर आ जायेगा जिसके बाद आपको Demographic Auth  पर क्लिक कर लाभार्थी का E-KYC कर सकते है।

बिहार पेंशन E-KYC का KYC का दूसरा तरीका क्या है।

आप बिहार पेंशन E-KYC का KYC आप ब्लॉक जाकर करवा सकते है इसके लिए आपको

  • सबसे आपको ब्लॉक में एक कर्मचारी को ढूंढना पड़ेगा।
  • इससे आप E-KYC करने का बात करेंगे।
  • वह आपसे जरुरी दस्तावेज लेकर आपका E-KYC कर देगा।
  • E-KYC कराने के बाद आप रसीद जरीर ले ले।
  • ताकि कोई परेशानी कोई ना हो।

 NOTE – पेंशन लाभार्थी का E-KYC करने का लास्ट समय 15/01/2022 तक ही है , आपको इसका आवेदन समय से पहले कर देना होगा जिससे इसका लाभ आप ले पायेंगें । 

निष्कर्ष :- दोस्तों आज मैंने इस आर्टिकल में बिहार पेंशन E-KYC  से सम्बंधित सभी प्रश्नो का जवाब जाना जैसे-E-KYC  क्या है , इसका Bihar Pension E Kyc Kaise Kare , बिहार पेंशन E-KYC कौन- कौन करा सकता है,बिहार पेंशन E-KYC  से आपको क्या लाभ मिलेगा, इस योजना का E-KYC  कब तक होगा ये सारे सवालों का जवाब है। 

अगर कोई सवाल आपका छूट गया है तो उसे वापस से पढ़ ले या आपका कोई और इस योजना से जुड़ा सवाल है तो हमें कमेंट करें, आपके कमेंट के रिप्लाई कर के मुझे बहुत ख़ुशी होगी।

Note-इस www.yojnaworld.com पर केंद्र/राज्य के पुराने और नए योजनाओ से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। तो आप अगर सरकार की योजना जानना  चाहते है तो हमारे इस website को फॉलो जरूर करें। अपना क़ीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। 

Leave a Comment