Delhi free Bus pass yojana 2023 : दिल्ली फ्री बस पास योजना 2023, दिल्ली में सभी निर्माण मजदूरों को फ्री में बस यात्रा कराएगी

Delhi free Bus pass yojana 2023 | फ्री बस पास योजना | दिल्ली फ्री बस पास योजना का आवेदन प्रक्रिया | | दिल्ली फ्री बस पास योजना 2023 के लाभ एवं उद्देश्य

प्रिय पाठको कैसा रहेगा जब आपको कही आने जाने के बस में पैसा न लगे, आपके जानकारी के लिए बता दे की अगर आप श्रमिक मजदुर है और आपको प्रतिदिन बस में सफर करना परता है। तो अब दिल्ली के सरकार ने बहुत बड़ी फैसला लिया है। अब आपको बस में नहीं लगेगा पैसा क्युकी सरकार ने शुरू किया है Delhi free Bus pass yojana 2023 जिसके तहत आपको बस की फ्री सुविधा मिलने वाला है।

Image

तो आज आप Delhi free Bus pass yojana क्या है, पात्रता एवं दस्तावेज उदेश्य, उदेश्य, संक्षिप विवरण, लाभ और आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानेगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। ताकि कोई सवाल का जवाब आपसे छूट न जाये।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली में निर्माण श्रमिकों को ध्यान मई रखते हुए एक ऐसी योजना की शुरुआत किया है। जिस योजना का नाम दिल्ली फ्री बस पास योजना है, दिल्ली में निर्माण श्रमिकों के लिए आज मुफ़्त बस पास योजना शुरू की गई। निर्माण स्थल पर काम कर रहे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड व अन्य मज़दूर इसका लाभ उठा सकते हैं। दिल्ली के श्रमिक मजदूरों को इस योजना के तहत फ्री बस पास बनवाना पड़ेगा।

फ्री बस पास के द्वारा ही श्रमिक अपना फ्री बस की यात्रा कर पाएंगे। तो वही दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया जी ने निर्माण के समय कुछ मजदूरों को फ्री बस पास देते हुए कहा है की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का प्रयास है की मजदूरों को अधिकतम सहायता दी जाए। अब इस पास को मिलते ही दिल्ली में कही भी काम करने फ्री में जा सकते है।

दिल्ली फ्री बस पास योजना 2023 के लिए पात्रता एवं दस्तावेज

  • श्रमिक को दिल्ली के निवासी होना चाहिए।
  • श्रमिक का पहचान पत्र जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि जरुरी कागजात
  • श्रमिक कार्ड यानि लेबर कार्ड
  • श्रमिक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली फ्री बस पास योजना का उदेश्य

दिल्ली सरकार द्वारा लागु इस योजना का मुख्य उदेश्य दिल्ली के श्रमिकों के लिए डीटीसी( दिल्ली परिवहन निगम) एवं क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाना है। दिल्ली के श्रमिकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता था, साथी सही समय पर अपने काम स्थल पर पहुंच भी नहीं पते थे। अब सभी श्रमिक अपने काम स्थल पर बिना पैसे खर्च किये बहुत आसानी से पहुंच पाएंगे।

दिल्ली फ्री बस पास योजना के संक्षिप विवरण

योजना का नाम दिल्ली फ्री बस पास योजना
शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा
योजना के लाभार्थीदिल्ली के श्रमिक
योजना का उद्देश्यफ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराना
योजना से लाभ दिल्ली में बस यात्रा के दौरान किराए के खर्चे से मुक्ति
आवेदनऑनलाइन/ ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉंच होगी

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो करें।

official website  Click Here 
Teligram Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 
Youtube Channel  Click Here 

Delhi free Bus pass yojana के लाभ

जैसा की अभी हमने बात किया की इस योजना के तहत श्रमिकों को एक फ्री बस पास दिया जायेगा जिसके सहायता से वे अपने निर्माण कार्य स्थल पर कार्य कर रहे बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, गार्ड और अन्य मजदूरों सही समय पर पहुंच पाए।

  • अगर आप Delhi free Bus pass yojana के तहत फ्री बस पास बनवाते है, तो आपको कार्य करने जाने की यात्रा में बस किराया नहीं लगेगा।
  • अब पास को बनवा ने के बाद आपके किराया बचेगा, जिससे की अपने परिवारों की जरुरत को पूरा कर सकेंगे।
  • आपको इस वार्ड को बनवाने के लिए एक साल पुराना लेबर कार्ड होना चाहिए।
  • सभी श्रमिको को फ्री बस पास जल्द उपलब्ध करवाया जा सके, इसके लिए दिल्ली सरकार द्वारा  पंजीकरण बूथों की व्यवस्था करवाई जा रही है।

दिल्ली फ्री बस पास योजना की आवेदन प्रक्रिया ?

Delhi free Bus pass yojana 2022 के तहत फ्री बस पास बनवाने के लिए श्रमिकों के पास एक साल से अधिक पुराना पुराना लेबर कार्ड हो साथी अभी जो ऊपर में कागजात बताया गया है वो सभी कागजात भी होना चाहिए। इन सभी कागजात के साथ आपको अपने नजदीकी डीटीसी बस पास बूथ पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

माननिये मुख्यमंत्री जी ने ये भी बताया है की फ्री बस पास बनाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट या दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड दवरा पास बनाने के लिए 34 पंजीकरण बूथों को शुरू किया जा रहा है। जिससे की श्रमिकों को अपना फ्री बस पास को बनवा सके।

FAQ-

दिल्ली फ्री बस पास योजना क्या है? 

दिल्ली फ्री बस पास योजना के तहत दिल्ली के श्रमिकों को अपने निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचने के लिए बस की किराया को फ्री कर दी गई है, बस आपको एक फ्री बस पास बनवाना पड़ेगा।

दिल्ली फ्री बस पास योजना के लाभ कौन- कौन प्राप्त कर सकता है?

इस योजना का लाभ दिल्ली में निर्माण कार्य कर रहे श्रमिक एवं निर्माण स्थल पर करने वाले श्रमिक जैसे कारपेंटर ,इलेक्ट्रिशियन मिस्त्री बिजली कर्मी एवं अन्य श्रमिक मजदूर प्राप्त कर सकेंगे।

क्या दिल्ली फ्री बस पास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लेबर कार्ड होना जरुरी है?

जी, हां आपको इस योजना के तहत फ्री बस पास  बनवाने के लिए आपके पास एक साल पुराण लेबर कार्ड होना जरुरी है, तभी आप इस पास को बनवा सकते है।

निष्कर्ष:-

प्यारे दोस्तों तो आज के इस लेख में आप लोग ने जाना की Delhi free Bus pass yojana क्या है, पात्रता एवं दस्तावेज उदेश्य, उदेश्य, संक्षिप विवरण, लाभ और आवेदन प्रक्रिया आदि, अगर आपको इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट कर दे और हमें टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाये वहा आपकी सभी doubt clear किया जाता है।

आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी news से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा। 

Leave a Comment