प्यारे दोस्तों अगर आपको भी ई-श्रम कार्ड के बारे में मालूम नहीं है, क्या आप जानना चाहते है की ई- श्रम कार्ड क्या है। ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें , e shram card benefits क्या-क्या है। अगर नहीं जानते है तो आज के इस लेख में आप e shram card से जुड़े सभी सवालों का जवाब जानने वाले है। अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड बनवाना शुरू की है, तो लोग इसे जानने की कोशिश भी ज्यादा कर रहे है, मैं आज आपको इससे संबंधित सारे सवालो का जवाब दुगा। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद दूसरा आर्टिकल पढ़ने की जरुरत नहीं होगी बस आप ध्यान से पढ़े।
What is e shram card [ई- श्रम कार्ड क्या है ]
प्यारे दोस्तों आप सभी e shram card benefits क्या है ये जानना जरूर चाह रहे होंगे तो जैसा की आप जानते होंगे की सरकार समय-समय पर कई सारे योजना बनाती रहती है,जिसमें कुछ गरीबो के मदद के लिए होती है उसी योजना में से एक ई -श्रम कार्ड है ,जो भारत सरकार द्वारा लागु किया गया है , ई-श्रम कार्ड से करोड़ो असंगठित श्रमिकों को एक नई पहचान मिलेगी। इस कार्ड के तहत सरकार असंगठित मजदूरों का एक डाटा तैयार कर रही है। इसी डाटा बेस के आधार पर सरकार आगे सभी सरकारी योजनाओ की लाभ भी देगी। अगर आप ई -श्रम कार्ड बनवाते है तो भविष्य में सरकार दवारा लागु की जाने वाली सामाजिक सुरक्षा कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा |
e shram card benefits कौन बनवा सकता है?
अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाना चाह रहे है तो सबसे पहले आपको देखना है की इससे बनाने के लिए इलिजिबल हो या नहीं| इसके लिए हर वो मजदुर इलिजिबल है जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे है ,और उनकी आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा आपके पास इतना पैसा ना होना चाहिए की आपको टैक्स देना परे ,वो लोग इस कार्ड को बना सकता है। e shram card benefits को शुरू असंगठित श्रमिकों के लिए किया गया है ,अगर इस योजना के अंतर्गत देखे तो 155 तरह के काम आते है। इस काम के लिस्ट जानने के लिए उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये click here , वे लोग जरूर आवेदन करे जो प्रतिदिन मजदूरी करते है। जैसे यहाँ देखे –
- भवन निर्माण श्रमि
- रिक्शा चालक
- ऑटो चालक
- खेतिहर मजदूर
- अखबार बेचने वाले
- दूध बेचने वाले
- सब्जी और फल बेचने वाले
- ईंट भठ्टा मजदूर
- प्रवासी मजदूर
- मछुआरे
- आरा मिलो का मजदूर
- मनरेगा कार्यकर्ता
- नाई
- घरेलू श्रमिक
- चमड़ा श्रमिक
- नमक कार्यकर्ता
- चर्म उधोग कार्यकर्ता
- बढ़ई
- रेशम उत्पादक कार्यकर्ता
- घर की नौकरानी
- सड़क बिक्रेता
- लेबलिंग और पैकिंग
- लोहा में काम करने वाला मजदूर
- बस चालक
इसे भी पढ़े अटल भूजल योजना क्या है? जाने पूरी जानकारी इस आर्टिकल में
श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
इसे आप घर पर खुद भी बना सकते हो इसके लिए बस आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा होना चाहिए, अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ नहीं है तो आप खुद से नहीं कर पाएंगे इसके लिए आप अपनी नजदीकी csc सेंटर पर जाकर कराये जहां otp के आधार पर बॉयोमेट्रिक से रेजिस्टेशन कर देंगे| एक बात ध्यान की इसके आवेदन के अंतिम तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है ,लेकिन आप जितना पहले हो ऑनलाइन करवा ले। इसका आवेदन करने के लिए इन तरीकों को फॉलो करें।
- ई-श्रम कार्ड आवेदन करने के पहले श्रम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
- होम पेज में आपको REGISTER on e- shram का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Self Registration का एक पेज खुलेगा।
- Self Registration वाले पेज में आधार कार्ड जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चर डाल कर send otp पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन वाला डैशबोर्ड खुल कर आएगा।
- यहां पूछी गई जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे और सबमिट कर दे।
- अब आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।
इसे भी पढ़े e-shram card pension : सभी श्रम कार्ड धारको को मिलेंगे 36000 रुपये ऐसे करें आवेदन,
इ-श्रम के हेल्प टोल फ्री नंबर
- कही भी आपको कोई परेशानी होती है ई-श्रम कार्ड को बनाने में तो आप टोल फ्री नंबर 14434 पर कॉल कर के जानकारी सकते है |
- Email ID- [email protected]
ई-श्रम कार्ड के बनवाने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- चालू मोबाइल नंबर
- चालू बैंक खता
e-shram card highlights
योजना का नाम ई-श्रम कार्ड
शुरू किसने किया केंद्र सरकार
उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे श्रमिकों का डाटा एकत्रित करना
शुरू कब हुईं 2021
लाभार्थी भारत के श्रमिक मजदुर
ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/
इससे बनवाने से क्या मिलने वाला है लाभ कार्डधारी को ?
ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा , जिसमे 2 लाख रुपये तक की बीमा होगा | इसके साथ-साथ आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये दिए जायेंगे |
- भविष्य में अगर शिक्षा के क्षेत्र छूट दी जाएगी तो इस कार्ड से लाभ ले पाएंगे
- श्रमिकों को काम वाले उपकरणों में भी मदद दी जाएगी
- अगर आपको कोई उपचार में छूट मिलेगा तो चिकित्सा क्षेत्र में भी लाभ ले पाएंगे
- इस से सरकार की पेंसन का लाभ ले पाएंगे
e Shram Card Download kaise kare 2023
- e shram download करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज में आपको REGISTER on e- shram का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Self Registration का एक पेज खुलेगा।
- Self Registration वाले पेज में आधार कार्ड जुड़ा मोबाइल नंबर और कैप्चर डाल कर send otp पर क्लिक करना है।
- अब अगला पसगए खुलेगा जिसमे Aadhaar Number डाल कर Submit करें।
- सबमिट करने के बाद फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक otp जायेगा।
- OTP को डाल कर Validate वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको Welcome के साथ आपका नाम दिखेगा।
- उसके नीचे एक Download UAN Card और एक Update Profile का विकल्प आएगा होगा।
- Download UAN Card पर क्लिक करने के बाद आपका e shram card खुलकर आ जायेगा।
- उसी के दाए साइड में Download UAN Card का विकल्प पर क्लिक कर के डाउनलोड कर ले।
- इस तरत से आपका e shram card डाउनलोड हो जायेगा।
क्या विधार्थी लोग इस कार्ड को बना सकते है या नहीं ?
प्यारे दोस्तों जब से ई-श्रम कार्ड बनना शुरू हुआ है तब से कई सारे सवाल विधार्थीओ के मन में चल रहे है, की e shram card विधार्थी बनाये या नहीं तो मैं आपको बता दू की इसे ध्यान जरूर दे की जो विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ कोई काम करते है,जैसे- नाई,बढ़ई,पेंटर,लेबर आदि। तो ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है। लेकिन जो लोग सिर्फ पढाई ही करते है , वो वैसे लोग को आवेदन करवाते समय आप क्या करते हो ये भी चुनना पड़ता है। ऐसे में अगर आप कोई काम नहीं करते तो कैसे ऑनलाइन आवेदन करवा पाएंगे। हालांकि आप इसे करवा ना ही चाहते है तो कोई काम को चुनना पड़ेगा जैसा की अभी आपने कामों का लिस्ट ऊपर में पढ़ा और जाना |
बस आपका आयु 16 से 59 वर्ष के बीच में होना चाहिए। आपके जानकारी के लिए बता दे की वर्कर्स के लिस्ट में कुल 379 सेक्टर दिया गया है जो ऐसा लिस्ट है इस लिस्ट में एक Education का सेक्टर है, अगर आप पढाई करने के साथ साथ कोई कोचिंग चलाते है है या कहीं पढ़ाते है। तो इस लिस्ट के अंत में टीचिंग से सम्बंधित क्षेत्र के बारे में बताया गया है, अगर आप इलिजिबल है तो ये विकल्प आपके लिए ही है। ध्यान दे की अगर अभी कार्ड को बनवाते हुए काम के नाम चुनने में कोई गलती हो गई हो तो परेशान नहीं होना है। ये जब चाहो तक सुधर सकता है। ई-श्रम कार्ड में हुई गलतियों को ऐसे सुधारे 2023
e shram card से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
ई श्रम कार्ड कैसे बनाये ?
ई श्रम कार्ड बनाने के दो तरिके है,पहला अगर आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है। तो आप खुद इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन बना सकते है। या दूसरा तरीका अगर आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है, तो अपने नजदीकी CSC सेंटर जाकर बनवा सकते है। वो आपके बायोमेट्रिक के आधार पर बहुत आसानी से बना देंगे।
ई श्रमिक कार्ड क्या है फायदे?
इस कार्ड को बनवाने से क्या लाभ मिलेगा ,अगर आसान भाषा में बोले तो जो भी सरकार द्वारा योजना निकली गई है या भविष्य में निकाली जाएगी उन सभी योजनाओ के लाभ लेने में इस कार्ड की आवश्यकता होगी। यही नहीं इस कार्डधरियो के लिए e-shram card pension : सभी श्रम कार्ड धारको को मिलेंगे 36000 रुपये ऐसे करें जल्द ऑनलाइन आवेदन
e shram card portal पर login कैसे करें ?
portal पर login करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
श्रम कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये?
बस अपने मोबाइल फ़ोन से बनाने के लिए इंटरनेट और आधार कार्ड मोबाइल से लिंक होना चाहिए। आप अपने फ़ोन में क्रोम ब्राउजर को डेक्सटॉप मोड में कर ले। और E-SHRAM के आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है। अब आप रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डाल कर बनाये जो अभी हमने ऊपर में बताया उसे फॉलो करें।
क्या कोई विधार्थी ई श्रम कार्ड बनवा सकता है या नहीं ?
”नहीं” क्योकि इस कार्ड को असंगठित क्षेत्र में जो श्रमिक काम कर रहे है, उसके लिए बनाया गया है। अगर आप पढ़ाई के साथ कोई काम जैसे- बढ़ई, मजदूरी, कपडा सिलाई आदि कोई भी असंगठित क्षेत्र में काम करते है तो आप इसे बनवा सकते है।
निष्कर्ष
प्यारे दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप लोगो ने जाना ई-श्रम क्या है, ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022,कौन बनवा सकता है,इसके ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,इसे बनवाने से क्या लाभ होगा और विधार्थी इसे कैसे बनाएं ये सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपने जाना है, अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छी लगी तो प्लीज इसे दोस्तों में शेयर जरूर करें |
NOTE : –हमारे इस वेबसाइट पर आपको केंद्र / राज्य सरकार की ओर से आने वाली सभी प्रकार की योजनाओं से सम्बंधित सूचना दी जायेगी कई बार सरकार तो बहुत अच्छी-अच्छी योजना बनती है पर कम जानकारी होने के कारण हम उस योजना का लाभ नहीं ले पाते है , तो सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें, आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद ।