PM Gram Ujala Yojana 2022 : प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के लाभ व पात्रता, कितने बल्ब मिलेंगे एक घर पर

PM Gram Ujala Yojana 2022 | Gram Ujala Yojana 2022 Apply| Gram UJALA Scheme 2022 |ग्राम उजाला योजना 

प्यारे दोस्तों आज के इस महगाई ने तो हम साधारण परिवार के ऊपर क्या बीतता है वो आप अच्छे से समझ पा रहे है, ऐसे में हमें बिजली बिल भी ज्यादा आ जाती जिसका सबसे बड़ा कारन है ये भी हो सकता पीला वाला बल्ब जलना और भी कोई कारन हो सकता है। ऐसे में PM Gram Ujala Yojana को शुरू किया गया है, जिसके तहत आप सभी को बहुत ही कम दाम पर आपको LED बल्ब मिलेगा। तो आज के इस आर्टिकल में आपको इसी के बारे में बताने वाले है।

ग्राम उजाला योजना क्या है? [Gram Ujala Yojana]

PM Gram Ujala Yojana 2022 केंद्र सरकार श्री राम कुमार सिंह जी ने 19 मार्च 2021 को नई योजना शुरू की है इस योजना के तहत ग्रामीण लोगो को LED (Light Emitting Diode ) बल्ब दिए जायेंगे ये प्रत्येक बल्ब 10 रुपये की होगी जिसे बाजार की तुलना में 60 से 70 रूपया बचत होगी ग्रामीण छेत्रों में अधिक लोग पिली लाइट वाली बल्ब का उपयोग करते है।

जो 100 वाट से 250 वाट के बीच होती है जो बल्ब कम दाम में तो मिलती है पर बिजली बिल पिली वाली बल्ब से अधिक आती है इसी को दे कहते हुवे सरकार ने ग्राम उजाला योजना का शुरुआत की है LED बल्ब लगाने से बिजली बिल कम तो आएगी ही साथ ही रोशनी भी अच्छी होती है सरकार चाहती है की इस योजना के तहत हर ग्रामीण घर तक रोशनी पहुंचे।

पहले चरण में किस राज्य के किस ग्रामीण क्षेत्र में दिए जायेंगे

दोस्तों जैसा की आपको बता दे ग्राम उजाला योजना जो शुरू की गई है वो CESL(Convergence Energy Services Limited) द्वारा कई चरणों में वितरण किया जायेगा जिसमे से पहिले चरण की लिस्ट जारी हो चुकी है जो  सबसे ज्यादा अंधेरा वाला राज्य क्षेत्र है वहां वितरण किये जायेंगे और वो लिस्ट में नाम इस तरह है

  • आरा (बिहार )
  • वाराणसी (उतर प्रदेश )
  • नागपुर (महराष्ट्र )
  • विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश )
  • पश्चिमी गुजरात के कुछ क्षेत्र

इसमें ग्रामीको को 1.5 करोड़ बल्ब बांटे जायेंगे

इसके वितरण CESL कंपनी द्वारा किया जायेगा पर कब से वितरण शुरू होगी इसका अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कोई भी इसके वितरण से सम्बंधित जानकारी आएगी तो आपको इस आर्टिकल में अपडेट मिल जायेगा |

हमारा पिछला पोस्ट कुछ इस प्रकार है।

e-shram card कैसे सुधारे

click here

pm-kisan सम्मान निधि योजना

click here

up फ्री लैपटॉप योजना 2021 

click here

pm-जनधन योजना 2021 

click here

bihar राशन कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें 

click here

एक व्यक्ति अधिकतम कितने बल्ब ले सकते है।

PM Gram Ujala Yojana 2022 के तहत एक व्यक्ति चार से पांच बल्ब जरुरत के मुताबिक ले सकते है साथ ही आपको अपने घरों की पुरानी बल्ब भी देना होगा प्रति बल्ब के 10 रुपये लगेंगे साथ ही आपके घरों में मीटर लगा होना जरूरी है ध्यान रहे यह केवल गावों के नागरिक के लिए है

बल्ब कितने समय तक वारंटी में रहेगी।

आपने जाना की -पहिले चरण की लिस्ट जारी हो गई है जिसमे 7 वाट और 12 वाट के LED बल्ब दिए जायेंगे इस बल्ब की वारंटी 3 वर्ष की होगी अगर बल्ब ख़राब होता है तो आप इसे चेंज करवा सकते है।

PM Gramin Ujala Yojana 2022 की विशेषताएं 

इस योजना के निम्न विशेस्ताएं है।

  • प्रधानमंत्री ग्रामीण उजाला योजना के अंतर्गत ग्रामीण के निवासी परिवार को ₹10 प्रति एलईडी बल्ब दिए जायेगे 
  • प्रत्येक परिवार को तीन से चार एलईडी बल्ब ले पाएंगे।
  • PM Gramin Ujala Yojana 2022 को पब्लिक सेक्टर की एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आरंभ किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत वितरण चरण वाइज तरीके से दिया जायेगा ।  जो वाराणसी, आरा, नागपुर, वडनगर तथा विजयवाड़ा में लागु हो चूका है ।
  • इस योजना के माध्यम से 15 से 20 करोड़ लाभार्थियों को 60 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किए जाएंगे।
  • इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 50000 करोड रुपए की बचत होगी।
  • लिस्ट के अनुशार सभी जगह दिए जाने के बाद लगभग 9325 करोड़ यूनिट सालाना बिजली की बचत होगी।
  • बाटे गए बल्ब के यूज में आने से लगभग 7.65 करोड़ टन सालाना कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
  • इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष 50000 करोड रुपए की बचत होगी।
  • इस योजना में केंद्र तथा राज्य सरकार से कोई भी सब्सिडी नहीं ली जाएगी। इस योजना में जो भी खर्चा आएगा वह ईईएसएल करेगी।
  • इस योजना के अंतर्गत लागत की वसूली कार्बन ट्रेडिंग के माध्यम से की जाएगी।
  • इस योजना के तहत बाटे गए LED बल्ब से बिजली के बिल कम आएगी।

Highlights Of Gram Ujala Yojana 2022

योजना का नाम  ग्राम उजाला योजना 
आरम्भ की गई केंद्र सरकार द्वारा
आरम्भ की तिथि 19 मार्च 2021
वितरण की एजेंसी का नाम CESL
उद्देश्य LED बल्ब का वितरण
पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी नहीं हुई है
आधिकारिक वेबसाइट https://eeslindia.org/

ग्राम उजाला योजना का उद्देश्य क्या है ?

दोस्तों पिली वाली बल्ब कम दामों में मिलाने के कारन पिली बल्ब का उपयोग ज्यादा हो रहा है जिससे बिजली बिल ज्यादा आ रही है इसी को देखते हुए ग्राम उजाला योजना को शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को 10 रुपये में LED बल्ब को उपलब्ध कराना है | LED बल्ब काम वाट के होने कारन बिजली बिल कम आती है

Carbon Credit Kya Hai [कार्बन क्रेडिट क्या है ?]   

दोस्तों इससे पहले तो आप कार्बन क्रेडिट का नाम तो सुना ही होगा और नहीं सुने हो तो आज आप पूरी डिटेल में जानेगे की कार्बन क्रेडिट क्या है | दोस्तों कार्बन क्रेडिट यह कार्बन डाई ऑक्साइड को क्रेडिट करने का एक तरीका है ,कार्बन क्रेडिट असल में सर्टिफिकेट है जो आपको कार्बन उत्सर्जित करने का अनुमति देता है ग्रीन हाउस गैस को कम करने के लिए इसे तैयार किया गया है 

अगर कोई कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जित कर रहा है तो इसे कम करने के लिए तो कुछ होना चाहिए जो कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखे, तो ग्रीन हाउस गैस वही करता है आप कितना उत्सर्जित करते है उसको सोख्ता है | जैसे मन लीजिये आप जितना गंदगी फैलाते है उतना सफाई कर देंगे तो गंदगी रहेगी ही नहीं , उसी तरह अगर आप कार्बन को आप उत्सर्जित करेंगे और उसकी सोख नहीं होगी 

तो ज्यादा होने पर वातावरण में होने से ऑक्सीज़न लेने में दिक्क्त होगी | इसलिए आप जितना कार्बन का उपयोग कम करेंगे उतना ही ज्यादा कार्बन क्रेडिट होगा ,और जितना ज्यादा क्रेडिट होगा उतना ज्यादा पैसा मिलेगा | कार्बन क्रेडिट से मिलने वाले पैसे से कई जंगल लगाए जा रहे है जो ग्रीन गैस को सोखते है ,इसी तरह से कुछ ग्राम उजाला योजना भी है | जो LED बल्ब को जलने से कार्बन क्रेडिट कम उत्सर्जित होगी और बचे कार्बन से अपनी भरपाई कर पायेगी 

FAQ

Q. Gram Ujala Yojana official website

A. eeslindia.org

Q. ग्राम उजाला योजना कब शुरू की गई?

A. ग्राम उजाला योजना केंद्र सरकार श्री राम कुमार सिंह जी ने 19 मार्च 2021 को किया गया था।  

Q. ग्राम उजाला योजना कहाँ से शुरू हुई?

A.  आरा (बिहार ), वाराणसी (उतर प्रदेश ), नागपुर (महराष्ट्र ), विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश ), पश्चिमी गुजरात के कुछ क्षेत्र

निष्कर्ष 

दोस्तों आशा करता हु की  आज के इस आर्टिकल में आपको PM Gram Ujala Yojana 2022 से सबंधित सारे सवालों का जवाब दे पाया हु जैसे ग्राम उजाला योजना क्या है , कितने बल्ब मिलेंगे ,कितने समय की वारंटी होगी ,इसको शुरू करने का उदेश्य क्या है और कहा दिए जायेगे | अगर कुछ नहीं समझा  पाया हु तो Comment में जरूर पूछियेगा Reply जरूर करेंगे |

Note:- इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र/राज्य के पुराने और नए योजनाओं से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। तो आप अगर सरकार की योजना जानना  चाहते है तो हमारे इस website को फॉलो जरूर करें। अपना क़ीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

Leave a Comment