10000 रुपए प्रति एकड़ किसानों के पशुओं के लिए, चारा बिजाई योजना 2022

चारा बिजाई योजना 2022 | Haryana Chara Bijai Yojana | Haryana Chara Bijai Yojana Apply Online | हरियाणा चारा-बिजाई योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Haryana Chara Bijai Yojana Application Form

प्रिय पाठको जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की सरकार द्वारा किसानो एवं पशु पालको के लिए काफी योजना को शुरू किया है, जिससे की सभी किसान योजना का लाभ ले कर अपने स्थितियों में सुधार कर सके। आज के इस आर्टिकल में भी आपको ऐसा ही योजना के बारे में बताने वाले है, जिसका नाम Haryana Chara Bijai Yojana है।

इस योजना के माध्यम से किसानो को चारा उपजाने में आर्थिक मदद किया जायेगा। तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े, जिससे की हरयाणा चारा बिजाई योजना से जुड़ा सभी जानकारी को जान पाएंगे। जैसे की चारा बिजाई योजना क्या है?, उदेश्य, संक्षिप्त जानकारी , जरुरी दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया आदि।

Haryana Chara Bijai Yojana 2022 

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा की सभी किसान एवं पशुपालको के लिए बहुत अच्छी योजना को शुरू किया है जिस योजना की तहत किसानो को 10 एकड़ ज़मीन तक की चारा उपजाने के लिए दे रही है। ये चारा प्रति एकड़ के दर से 10000 रु की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। ये राशि किसानो के खाते में डीबीटी के माध्यम से लाभ की राशि का वितरण किया जाएगा।

आपके जानकारी के लिए बता दे की इस योजना का लाभ आर्थिक सहायता के लिए उन्हीं किसानों को प्रदान की जाएगी जो गौशालाओं चारा प्रदान करती है। इसके अलावा इस योजना के संचालन से प्राकृतिक खेती- बारी को भी बढ़ावा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने राज्य की 569 गौशालाओं को 13.44 करोड रुपए चारे के लिए अप्रैल 2022 में प्रदान किए गए थे।

इसे भी पढ़े  किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? 

चारा बिजाई योजना का उदेश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में किसानों एवं पशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से 10 एकड़ तक की जमीन पर चारा उगाने वाले किसानों को ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रति एकड़ के दर से प्रदान की जाएगी। जैसा की बता दे की इस हरियाणा चारा-बिजाई योजना के माध्यम से किसानों एवं पशुपालकों दोनों को सहायता प्राप्त की जायेगी।

राज्य के पशुपालकों को चारे की प्राप्ति करने के लिए  दूर नहीं जानी पड़ेगी। क्योंकि प्रदेश के किसानों को चारा उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह योजना पशुपालकों एवं किसानों के जीवन स्तर को सुधारने में कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के संचालन से वे सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बनेंग।

हरयाणा चारा बिजाई योजना के संक्षिप्त जानकारी

योजना का नामहरियाणा चारा बिजाई योजना
किसने आरंभ की हरियाणा सरकार
लाभार्थी हरियाणा के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन/ऑफलाइन
राज्य हरियाणा

चारा बिजाई योजना के पात्रता एवं कागजात

  • आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी हो।
  • 10 एकड़ की भूमि तक चारा उगाया होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

चारा बिजाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • हरयाणा सरकार द्वारा हरयाणा के किसानो एवं पशुपालको के लिए एक योजना शुरू किया जिसका नाम चारा बिजाई योजना है।
  • Chara Bijai Yojana के माध्यम से किसानों को 10 एकड़ ज़मीन तक चारा उगाने पर ₹10000 प्रति एकड़ की दर से आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • आपको बता दे की इस योजना लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगी, जो आपसी सहमति से गौशालाओं चारा प्रदान करें।

  • इस योजना के लाभार्थियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से लाभ की राशि का वितरण किया जाएगा।
  • इस योजना के आने से पशुपालन में मदद प्राप्त होगी। इसके साथ- साथ योजना के संचालन से प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा प्रदान दी जाएगी।
  • हरियाणा सरकार ने राज्य की 569 गौशालाओं को 13.44 करोड रुपए चारे के लिए अप्रैल 2022 में प्रदान दिया गया है।
  • इस योजना के आने के बाढ़ अब और भी किसानो में जागरूकता आएगी।

इसे भी  पढ़े मुख्यमंत्री मितान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करे। 

चारा बिजाई योजना के आवेदन प्रक्रिया

जैसा की अभी आपने ऊपर में इस योजना से जुड़ा सभी जांनकारी जाना है, एक बात ध्यान रहे अभी इस योजना को लांच किया गया है, लेकिन जब से इस योजना की घोषणा की गई है, तब से इस योजना का सभी को इंतजार है। इसके आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू किया जायेगा। आगे जब भी कोई जानकारी इस योजना से जुड़ा आयेगा तो सबसे पहले इस आर्टिकल में आपको देखने को मिलेगा।

चारा-बिजाई योजना से जुड़ा FAQ

चारा  बिजाई योजना किसके द्वारा शुरुआत की गई है।

चारा-बिजाई योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरुआत की गई है।

निष्कर्ष:-

प्यारे दोस्तों तो आज के इस लेख में आप लोग ने जाना की Haryana Chara Bijai Yojana 2022 क्या है ?, उदेश्य, संक्षिप्त जानकारी , जरुरी दस्तावेज, लाभ एवं विशेषताएं और आवेदन प्रक्रिया आदि। आदि जानकारी आपने जाना है, अगर कुछ पूछना हो तो हमें कमेंट कर दे और हमें टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाये वहा आपकी सभी doubt clear करूँगा।

NOTE :आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। फॉलो करने के लिए Bell Icon को दबा के Notification On कर ले। आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी news से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा। आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद  आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद ।

Leave a Comment