इंद्रागाँधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन, लाभ और पात्रता

इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है | indragandhi shahari credit card yojana 2022 | इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का पात्रता क्या है | इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का आवेदन कैसे करें ।     

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा राज्य के बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुवे बहुत सी योजनाएँ चलाई गई जिसके तहत राजस्थान के नागरिकों को फायदा मिल रहा है। 2020 के लॉकडाउन के चलते जीतने भी राजस्थान के नागरिक थे उनका काम बंद हो गया, किन्ही का जॉब छूट गया। जिससे लोग परेशान हो गए लोगो को द्वारा से व्यवसाय तथा उनका रोजगार शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा indragandhi shahari credit card yojana 2022 को शुरू किया गया है।

इस योजना के द्वारा सरकार लोगो को उनका व्यवसाय चालू करने के लिए लोन दे रही है। योजना का लाभ कैसे मिलेगा, किन किन लोगो को लाभ मिलेगा, क्या पात्रता है आदि सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा। इसके  लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना पड़ेगा।

इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ? 

कोरोना 2020 के चलते राजस्थान के नागरिको को ख़त्म हुवी व्यवसाय को दुबारा से चालू करने के लिए सरकार की तरफ से वहां के लोगो को लोन दिया जा रहा है, covid-19 से राज्य के छोटे- छोटे व्यापारियों को बहुत परेशानी हुवी जो लोग ठेले पर सामान रखकर व्यापार करते थे, छोटे मोटे दुकान देकर व्यापार कर रही थे उनको बहुत घाटा हुवा। उनको दुबारा से व्यापार चालू करने के लिए सरकार उनको 50000 /- की ऋण प्रदान कर रही है जिसके लिए इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का शुरुआत किया ।

इस योजना का मुख्य बात यह है की इस योजना के तहत मिलाने वाले ऋण ब्याज मुक्त होगा। जिससे छोटे मोटे व्यापारियों को इस लोन को भरने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिससे राज्य के बेरोजगारी को धीरे- धीरे दूर किया जा सकता है, इस योजना को शुरू होने से युवा बहुत प्रभावित हो रहे है क्योकि उनको नया- नया चालू करने का बहुत बड़ी मौका मिल रही है। 

इंद्रागांधी लोन योजना का उद्देश्य क्या है ?

2021-2022 बजट घोषणा के दौरान राजस्थान सरकार माननिये मुख्यमंत्री महोद्य द्वारा पालना मे इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया गया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के जितने भी वैसे लोग है जो covid-19 के दौरान अपना व्यवसाय को बंद करना पड़ा वे लोगो को दुबारा से अपना कोई भी व्यवसाय चालू करना है तो वो इंद्रागांधी लोन योजना के तहत 50000 /- तक ब्याज मुक्त लेकर शुरू कर सकता है। इस योजना द्वारा बेरोजगारी धीरे-धीरे दूर हो जाएगा। लोगो को बेरोजगार मुक्त बनाना ही इस योजना का मुखी उद्देश्य है।

इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु पात्रता

इस इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए अपाका कुछ पहाचन होनी जरूरी है ताकि आपको लोन मिलने मे कोई परेशानी ना हो।

  • योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी हो
  • व्यक्ति गत आय 15000/- होनी चाहिए
  • पारिवारिक मासिक आय 50,000 से कम हो
  • जिला रोजगार केंद्र मे आपका नाम रेजिस्टर होना जरूरी है
  • जिनको कभी भी बेरोजगारी भत्ता न मिला हो

इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड होनी जरूरी है
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर होनी जरूरी है
  • फोटो जो पासपोर्ट साइज का हो

इसे भी पढ़े

इंद्रागांधी लोन योजना का समय सीमा

  • 1 वर्ष के लिए इस योजना को चालू किया गया है
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए 3 महीने की अवधि मिली है
  • नया ऋण को सविकार किया जाएगा 31 मार्च 2022 तक
  • यह योजना शहरी क्षेत्रो मे रहने वालो के लिए लागू है।

Indira Gandhi Credit Card Yojana Online Apply 2022 

आपको जानकारी के लिए बता दे की इंद्रागांधी लोन योजना के तहत जो भी आपको ऋण दिया जायेगा उसका कोई भी आपसे ब्याज नहीं मांगी जाएगी इस योजना का सबसे मुख्य बात यही है इस योजना का अगर आप लाभ लेना चाहते है कोई भी व्यवसाय चालू करने  के लिए तो आपको इस योजना का अप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा  इस योजना के दौरा आपको ऋण एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, नगर पालिका, नगर परिसद, एवं नगर निगम के सिमा के अंतर्गत ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करे।

  • एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए Click Here 

निष्कर्ष 

आज के लेख में आपने indragandhi shahari credit card yojana के बारे में जाना है जैसे की योजना क्या है, योजना का उदेश्य, योजना के पात्रता , आवश्यक दस्तावेज,  योजना के समय सिमा, और आवेदन करने की प्रक्रिया। इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में जाना है। अगर इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो Comment करें मुझे आपके सवालों का जवाब दे कर बहुत ख़ुशी होगी।

  इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है,कई बार हमें कम जानकारी होने से सरकार की तरफ से आने वाली योजना के लाभ लेने से वंचित रह जाते है तो मैं इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले आपके पास कोई भी नयी योजना आएगी तो उसके पूरी जानकारी आपको पहले बताई जाएगी , इस लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर ले।  

Leave a Comment