आज के समय में सरकार महिलाओं के लिए देश में सुविधा बढ़ाती जा रहे है चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो जैसे- खेल, शिक्षा, जॉब हो या फिर उनके सफलता के लिए कोई भी समस्या हो अगर आरक्षण की बात हो तो वह भी महिलाओं के लिए लागु किया हुवा। इन सभी सुविधाओं को सभी लोगो तक पहुंचाने के लिए बहुत सारी सरकार योजना की घोषणा करती है जिस योजना के माध्यम से महिलाएँ ऑनलाइन/ ऑफलाइन के माध्यम से योजना के लाभ ले पाती है।
आज के इस आर्टिकल में हम महिलाओं के लिए शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसका नाम जननी सुरक्षा योजना 2022 है जिसके माध्यम से सरकार उन महिलाओं की आर्थिक मदद करती है जो महिलाएँ गर्भवती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की किस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे | इस योजना द्वारा कितना पैसा दिया जाता है | किस प्रकार इस योजना का आवेदन कर पाएंगे आदि।
जननी सुरक्षा योजना कब शुरू हुई ?
janani suraksha yojana एक राष्ट्रीय मिशन के तहत के शिशु बचाव कार्यक्रम चलाया गया है जो की परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाया गया है। जिसका शुरुआत 2005 में किया गया है जिसके तहत गर्भवती महिलाओं के लिए सरकार के तरफ से उनको पूर्ण स्वस्थ्य रखने के लिए आर्थिक मदद की जाती है, जो महिलाएँ गर्भवती है उनके इलाज के लिए पूर्ण डिलेवरी के लिए 6000 रुपये की मदद की जाती है, जिसके लिए आपको अपने नजदीकी किसी अस्पताल के आशा के साथ मिलकर अपने आप को स्वास्थ्य केंद्र में रजिस्टर करना होगा जिससे आपको तीन क़िस्त में नगद धनराशि मिल जाएगी।
जननी सुरक्षा योजना का उद्देश्य क्या है ? janani suraksha yojana in hindi
जननी सुरक्षा योजना नरेंद्र मोदी जी द्वारा सभी वर्गो के लिए सहायता राशि प्रदान कराएगी। भारत देश में आज के समय में कामगारों की संख्या बहुत ज्यादा है, उनका काम सुबह काम करने जाना है और साम को काम करके आ जाना है और सुबह दुबारा चले जाना है, ऐसे लोगो के घर में अगर कोई बीमारी या किसी प्रकार के परेशानी आती है तो वे इसके लेकर असमर्थ हो जाते है। देश में आकड़े के तहत गर्भ अवस्था के समय सालाना 56 हजार से भी ज्यादा महिलाओं की मृत्यु हो जाती है और जहाँ 13 लाख से भी अधिक एक साल में शिशु की मृत्यु हो जाती है इन सभी आकड़ो में मृत्यु दर की संख्या वैसे लोगो की ज्यादा है जो गरीब एवं असमर्थ लोग है।
जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार के एक ही लक्ष्य है की वे वैसे लोगो को मदद कर सके जो लोग गरीबी के कारन अपने परिवार को स्वस्थ्य नहीं रख पाते। सरकार का एक ही लक्ष्य है janani suraksha yojana in hindi को शुरू करना की इसके तहत लोगो को आर्थिक मदद कर शिशु एवं गर्भवती महिलाओं की मृत्युदर को कम करना है। इस योजना के तहत लाभ 6000 रुपया गर्भवती महिलाओं को दिया जायेगा।
जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते है ?
janani suraksha yojana के तहत गर्भवती महिलाओं की जब डेलिवरी होती है तो ग्रामीण महिलाओं को 1400 रूपया दिया जाता है और शहरी महिलाओं को 1000 रूपया दिया जाता है जब महिला गर्भवती हों और उनका डेलिवरी किसी अस्पताल हो तो उनका बचा हुवा पैसा 5000 रूपया दिया जाता है, इसके लिए आपको नजदीकी अस्पताल के किसी आशा से मिलकर आपको अस्पताल में रजिस्टर करना होगा।
इसे भी पढ़े
इंद्रागांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? जिसके तहत Business के लिए सरकार देगी पैसे।
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत मिल रही है फ्री में Smartphone जाने kaise
सरकारी अस्पताल में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है ?
ग्रामीण गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अस्पताल में होती है तो उस समय महिला को 700 रूपया और आशा को 600 रूपया दिया जाता है और वैसी महिलाये जो शर की है और उनका सरकारी अस्पताल में डिलीवरी होती है तो उनका सरकार की तरफ से 600 रूपया गर्भवती महिला को और 400 रूपया आशा को दिया जाता है
डिलीवरी के पैसे कितने दिनों में आते है ?
जब की गर्भवती महिला का प्रसव किसी अस्पताल में होती है तो उनको सरकार के तरफ से आर्थिक मदद की जाती है जिसमे 700 रुपया ग्रामीण महिलाओं की और 600 रूपया शहरी महिलाओं को दिया जाता है जिसका पैसा डिलीवरी के बाद 15 दिनों तक भी इन्तजार करना पड़ता है।
जननी सुरक्षा योजना 2022 का आवश्यक दस्तावेज
- आवेदनकर्ता का आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- आय,निवास प्रमाण पत्र
- डिलीवरी सर्टिफिकेट जो सरकारी अस्पताल द्वारा दिया गया हो
- जननी सुरक्षा कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो बैंक खाता
जननी सुरक्षा योजना का आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?
आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको janani suraksha yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ आपको होम पेज पर आवेदन की स्थिति देखे पर क्लिक कर अपना रेफ़्रेन्स नंबर डालकर सर्च पर क्लिक कर देना होगा उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर पूरा डिटेल्स खुलकर आ जायेगा।
निष्कर्ष
आज के लेख में आपने janani suraksha yojana के बारे में जाना है जैसे की योजना क्या है, योजना का उदेश्य, जननी सुरक्षा योजना में कितने पैसे मिलते है,सरकारी अस्पताल में डिलीवरी होने पर कितना पैसा मिलता है, योजना के पात्रता, आवश्यक दस्तावेज,जननी सुरक्षा योजना का आवेदन की स्थिति कैसे देखे ? इन सभी सवालों का जवाब इस लेख में जाना है। अगर इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है तो Comment करें मुझे आपके सवालों का जवाब दे कर बहुत ख़ुशी होगी।
NOTE :आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। फॉलो करने के लिए Bell Icon को दबा के Notification On कर ले। आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी news से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा। आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद