(पंजीकरण)झारखण्ड फसल राहत योजना 2023 : Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form ,जाने जरुरी कागज़ात | ऐसे करे रजिस्ट्रेशन

 झारखण्ड फसल राहत योजना ऑनलाइन अप्लाई | Jharkhand Fasal Rahat Yojana Form | झारखण्ड फसल राहत योजना का उद्देश्य | Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply 2023

Jharkhand fasal rahat yojana : प्यारे दोस्तों आप लोग तो जानते ही होंगे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हमेसा किसानो के लिए कुछ ना कुछ योजना बनाते रहते है, जिसमे से कुछ योजना के द्वारा  किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है तो कुछ योजना के माध्यम से किसानो की कृषि यंत्रो को खरीदने के लिए सब्सिडरी का प्रावधान किया गया है। जिससे की किसानो की आय दोगुनी की जाये।

आज ऐसे ही योजना के बारे में जानने  वाले है जिस योजना का नाम झारखण्ड फसल राहत योजना है। आज के इस लेख में आप इस योजना से जुड़े सभी सवालों का जवाब जानेगें जैसे – झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है ? उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, आवशयक कागज़ात, Highlight और योजना के पात्रता के बारे में जानने वाले है।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana

इस  योजना के तहत किसानो की किसी भी प्राकृतिक आपदा के द्वारा उनकी  नुकसान होता है, प्राकृतिक आपदा यानि आंधी,तूफान,वर्षा, सूखा पड़ना और ओस पड़ना इन सभी कारणों में से किसी भी कारण से आपकी फसल बरबाद होती है तो आपको सरकार इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। लेकिन आपको लाभ तभी मिलेगा जब आप इस योजना के तहत प्रीमियम जमा करवायेगें।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana

झारखण्ड फसल राहत योजना का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं कारन जिन किसान भाइयों का फसल नुकसान होता है उन  सभी किसान भाइयों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। अगर आपका भी फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारन नुकसान हुआ है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है।  इस योजना का लाभ मिलाने के बाद किसानो के मनोबल बरकरार रहेगा।किसानो के मनोबल बरकरार रहने से और उनको वित्तीय सहायता मिलने से उसी एनर्जी के साथ खेतो में काम करेंगें, जिस एनर्जी के साथ पहले कर रहे थे।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के लाभ एवं विशेषताए।

  • झारखण्ड फसल राहत योजना के तहत उन सभी किसान भाइयो को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिन किसान भाइयो की फसल प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है।
  • किसानो को खेती में नुकसान होने पर बैंको से लोन लेना परता है, ऐसे में फिर से खेती में नुकसान होने पर द्वारा कर्ज हो जाता है।
  • इसी कर्ज माफी के लिए सरकार 2000 हजार करोड़ रुपये की राशि बैंको को देंगे,जिससे कर्ज माफी(ऋण ) के ऊपर भी किसानो को लाभ मिलेगा।
  • झारखण्ड फसल राहत योजना के तहत किसानो के एक वरदान साबित होगी।
  • जो भी किसान इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो उनको पहले पंजीकरण करवाना पड़ेगा।
  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत नुकसान की राशि पंजीकृत किसानो को बीमा कंपनी द्वारा दी जाएगी।
  • किसानो को इस योजना के तहत निर्धारित की गई प्रीमियम को जमा कर के बीमा शुरू कर सकते है।

झारखण्ड फसल राहत योजना के आवेदन के लिए आवश्यक कागजात

  • आवेदक का प्रूफ कार्ड – आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पहचान पत्र , पैन कार्ड, ड्रॉविंग लाइसेन्स
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जमीन से जुड़ी सारी कागजात

Highlight of  Jharkhand Fasal Rahat Yojana

योजना का नाम झारखण्ड फसल राहत योजना
किसने लॉन्च किया हेमंत सोरेन (CM Of Jharkhand )
लाभार्थी झारखण्ड के नागरिक
योजना का शुरुआत 2021
योजना के उद्देश्य फसल का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी होगी

झारखण्ड फसल राहत योजना के लिए पात्रता

  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के लाभ और प्रीमियम वही लोग करवा सकता है, जो झारखण्ड के मूलनिवासी है।
  • अगर आप भी प्रीमियम करवाना चाहते है,तो आपके पास जमींन से जुड़े कागजात होना जरुरी है।
  • याद रहे अगर कोई किसान पहले से किसी फसल योजना के तहत लाभ ले रहा है। उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक किसान के पास खुद का बैंक खाता होना चाहिए।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana से जुड़े प्रश्न/उत्तर

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के आवेदन अन्य राज्य के निवासी कर सकता है?

जी नहीं कर सकता है, इस योजना का लाभ केवल झारखण्ड राज्य  निवासी ही कर सकते है। अगर आप अन्य राज्य के निवासी है तो आपको प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के तहत आवेदन करके लाभ ले सकते है।

झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है?

दोस्तों इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा से जो भी आपकी फसल का नुकसान होती है, उस नुकसान के बदले आपको वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। लेकिन आपको लाभ तभी मिलता है जब आप प्रीमियम करवाते है।

झारखण्ड फसल राहत योजना के आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना पड़ेगा,ये आवेदन आप ऑनलाइन /ऑफलाइन कर  सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना से जुड़े अपने नजदीकी किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते है। अगर कोई व्यक्ति ऑनलाइन पंजीकरण करवाना चाहता है तो उनको थोड़ा इंतजार करना पढ़ सकता है। इसके लिए अभी कोई आधिकारिक वेबसाइट की घोषणा नहीं की गई है।

Conclusion:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप लोगो ने Jharkhand fasal rahat yojana के बारे में जाना है झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है, उद्देश्य, लाभ एवं विशेषताएं, आवशयक कागज़ात, Highlight और योजना के पात्रता और योजना से जुड़े प्रश्न /उत्तर जाना है। इसके बावजूद भी अगर आपका कोई इस योजना से जुड़ा सवाल है, तो कोमेंट कर दे।

NOTE : – हमारे इस Www.Yojnaworld.Com पर आपको केंद्र / राज्य सरकार की ओर से आने वाली सभी प्रकार की योजनाओं से सम्बंधित सूचना दी जायेगी। कई बार सरकार तो बहुत अच्छी-अच्छी योजना बनती है, लेकिन कम जानकारी होने के कारण हम उस योजना का लाभ नहीं ले पाते है। तो सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें, आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद।

इसे बह पढ़े 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कैसे मिलेंगे घर बनाने के पैसे। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सरकार दे रही है फ्री गैस सिलेंडर जाने आपको कैसे मिलेगा। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है,क्यों है ए योजना बेटिओ के लिए ख़ास। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है ?

Leave a Comment