MIS Portal Haryana: School & Employees login and Applicant Login

MIS Portal Haryana: प्रिय पाठ को बढ़ाते डिजिटल टेक्नोलॉजी के अनुसार शिक्षा व्यवस्था पीछे ना रह जाए इसके लिए सरकार हमेशा प्रयास करती रहती है और समय-समय पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई पोर्टल लॉन्च करते रहती है। आज हम आपको ऐसे ही पोर्टल के बारे में बताने वाले हैं जिस पोर्टल का MIS Haryana Portal है। MIS Saksham पोर्टल को हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। इस आर्टिकल में MIS portal haryana, MIS Portal Login, MIS Employee Login, हरियाणा पोर्टल शिक्षा विभाग से जुड़ा सभी जानकारी इस आर्टिकल में जाने वाले हैं।

MIS Portal Haryana

Haryana MIS Portal को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस पोर्टल के जरिए शिक्षक और स्टूडेंट के बीच समस्या को समाधान किया जाएगा और ऑनलाइन पढ़ाई को इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस पोर्टल पर शिक्षा से जोड़ी सभी जानकारी मिलने वाला है।

MIS Portal Haryana

Haryana MIS Portal Overviews

हरियाणा MIS पोर्टल शिक्षा विभाग के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह है कि छात्र और शिक्षक के बीच में ऑफलाइन में जो ज्यादा समय लगता था वह समय कम लगने वाला है और घर बैठे ही छात्रा आपने ऑनलाइन पढ़ाई को अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

पोर्टल का नाम MIS Haryana Portal
विभाग शिक्षा विभाग हरियाणा
राज्य हरियाणा
लाभार्थी का नाम Students & Teachers
Official Website hryedumis.gov.in

MIS Portal Full Form क्या है ?

MIS Portal का फुल फॉर्म Management Information System होता है।

MIS Portal Haryana का उद्देश्य

हरियाणा MIS पोर्टल का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग से जुड़ा कार्यों को आसान बनाना है तथा इस पोर्टल के जरिए शिक्षक और छात्र के बीच सीधा संपर्क हो और वह ऑनलाइन अपने पढ़ाई को छात्र और भी बेहतर कर पाए। छात्र अपने पढ़ाई ऑनलाइन करने के लिए इस पोर्टल पर सबसे पहले आवेदन करना परेगा जो कि बहुत आसानी से कर सकते हैं।

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो करें।

Official website  Click Here 
Teligram Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 
Youtube Channel  Click Here 

MIS Portal Haryana के लाभ

हरियाणा एमआईएस पोर्टल के जरिए बहुत सारे लाभ हैं और खासकर के छात्र और शिक्षक के बीच में पढ़ाई को लेकर के इस पोर्टल को शुरू किया गया है। साथ ही पोर्टल का बहुत सारे लाभ है, जो नीचे बताया गया हैं।

● इस पोर्टल पर शिक्षा विभाग से जुड़े सभी जानकारी आपको मिलेगा और साथ ही साथ स्कूल के लिस्ट भी ऑनलाइन देख सकते हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि कौन सा जिला में कौन सा स्कूल लिस्टेड है।

● शिक्षा व्यवस्था को आसान बनाया जाए इसके लिए हरियाणा सरकार ने इस पोर्टल को शुरू किया था। जिससे छात्रों अध्यापकों और विभाग से जुड़ी अधिकारियों के लिए बनाया गया है।

MIS Portal Harayan Login प्रक्रिया

इस पोर्टल के द्वारा हम किसी भी स्कूल में अपना ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर हमें लॉगिन करने के अलग-अलग भी विकल्प मिलते हैं, जिससे कि छात्र, शिक्षक और विभाग के सभी का एक अलग डैशबोर्ड होता है।

RSMSSB News Notifications Latest News कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती 2023 -24 नोटिस जारी, जाने क्या है नई अपडेट

SSO ID Login: SSO ID Registration कैसे करें?

सभी विद्यार्थीओं के लिए बहुत बड़ी योजना का शुरू किया गया है, जिसके जिसके द्वारा आप लाभ लेकर आगे की पढ़ाई आसानी पूर्वक कर पाएगे

Schools & Employees Login

  • Employees Login करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट hryedumis.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर आपको Schools & Employees Login करने का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • इस लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • जहा User Name और Password दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा।

MIS Portal Haryana

  • यहां पर विभाग द्वारा दिए गए यूज़र नेम और पासवर्ड को दर्ज़ करें।
  • दर्ज करके Sing In करें आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • कोई भी Schools & Employees Login इन स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से लॉगिन कर सकता है।

MIS Portal Online Applicants Login

  • Applicants Login करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट Saksham Haryana MIS Portal पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर Online Applicants’ Login का विकल्प दिखाई देता है।
  • इस लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • जहां User Name और Password डालकर Login के बटन पर क्लिक करें।

MIS Portal Haryana

  • इस प्रकार से Applicants, MIS Portal पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।

Saksham Haryana Educational Portal Admin Login कैसे करें

  • Admin Login करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट hryedumis.gov.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर Admin Login का विकल्प दिखाई देता है।
  • इस लॉगिन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा।
  • इसके बाद user name और Password को डालना है।
  • इसके बाद Sing In के बटन पर क्लिक करके लॉगिन हो जाना है।
  • इस प्रकार से आप ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन हो सकते हैं।

MIS Portal Haryana Password Reset कैसे करें ?

प्रिय पाठको MIS Portal पर अपना Password Reset कर सकते हैं। अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो उस पासपोर्ट को रिसेट करके एक नया पासवर्ड बना सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप आपको नीचे बताया गया है, इस स्टेप को फॉलो करके बहुत आसानी से कोई भी अपनी अपना पासवर्ड रिसेट कर सकता है। ध्यान रहे Admin और Applicants के लिए Password Reset प्रक्रिया एक ही है।

  • अपना Password Reset करने के लिए सबसे पहले Saksham haryana MIS Portal पर जाए।
  • यहां अपने अनुसार Online Applicants’ Login, Schools & Employees Login या Admin Login के विकल्प को चुने।
  • अब आपके सामने User Name और Password डालने का विकल्प खुलकर आएगा।
  • उसके नीचे Forget Password के लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको कुछ दिशा निर्देश पढ़कर आगे बढ़ जाना है।
  • अब अगला पेज में आपको मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी भरके सबमिट करना है।
  • सबमिट करने के बाद ईमेल या मोबाइल पर नये पासवर्ड भेज दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप बड़ी ही आसान से Password Reset कर सकते हैं।

Haryana MIS Portal Helpline Number

MIS Portal पर कोई भी समस्या आती है, तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने Helpline Number 01725049801 जारी किया है। इस नम्बर पर बात करके सभी परेशानी का हल निकाल सकते हैं।

Note:- इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है , सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए  हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।

Leave a Comment