25 लाख बम्पर भर्ती : जल्द करे आवेदन मिलेगा सभी को रोजागार

One District One Product Schene भारत के 28 राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश राज्य है आज के आर्टिकल में हम इसी योजना का पूर्ण जानकारी आपको बताने वाले है जिसे जानकर आप भी खुश हो जायेंगे क्योकि आपको एक जिला एक उत्पाद से बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है। आपको आज जानने को मिलेगा, एक जिला एक उत्पाद योजना क्या है, एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ क्या है, एक जिला एक उत्पाद योजना लिस्ट PDF [ What is ODOP Scheme, ODOP Scheme Registration] एक जिला एक उत्पाद योजना कब शुरू हुआ आदि।

 One District One Product Scheme 2023  [ ODOP Scheme ] 

ODOP Scheme का शुरुआत 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया था। इस  One District One Product Scheme द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना है। इस योजना के शुरू करने का मतलब था की सभी राज्यों के जिला में एक अपना उत्पाद हो जिससे उस राज्य का पहचान हो और सभी उत्पाद से अलग हो।

इस उत्पाद को बनाने के लिए जिले एवं राज्य के बेरोजगार लोगो को काम पर रखा जायेगा, जिससे उन्हें रोजगार भी मिल जाएगी एवं राज्य का विकाश भी होगा। अब बात आती है की क्या इस योजना द्वारा लोगो को रोजगार दिया गया। तो मै बता दू की इस योजना द्वारा आगामी 5 वर्षो में उत्तर प्रदेश के 25 लाख लोगो को रोजगार दे दी जाएगी ।

जिससे बेरोजगारी की संख्या भी कम होगा। इस योजना में काम करने वाले लोगो को 25000/- हर महीने की सैलरी फिक्स की जाएगी जो की एक अच्छी रकम है।

उत्तर प्रदेश एक जिला एक उत्पाद योजना क्या है [ What is ODOP Scheme ]

One District One Product Scheme उत्तर प्रदेश राज्य का योजना है। जिसके माध्यम से प्रदेश में रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा। आगामी 5 वर्षो में ODOP Scheme द्वारा लोगो को रोजगार देना शुरू कर दिया जायेगा। जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार लोगो को रोजगार प्रदान किया जायेगा जिनका वेतन 25000/- रूपया हर महीना होगा।

इस योजना का शुरुआत श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया था। कुछ ही समय में इस योजना को शुरू कर लोगो को रोजगार देना शुरू कर दिया जायेगा।

ODOP योजना का उद्देश्य क्या है ?

One District One Product  योजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे बेरोजगारी को देखते हुवे, युवाओं के हित के लिए राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 24 जनवरी 2018 को यह निर्णय लिया गया की उत्तर प्रदेश राज्य के एक – एक जिला में एक अपना उत्पाद होगा जिसका प्रचलन होगा उसे बनाया जायेगा।

उत्तर प्रदेश जिले में जहाँ के लोग छोटे- छोटे उधोग चलाते है जिन्हे कोई नहीं जानता। जैसे- बनारसी साड़ी बनारस का, बहराइच कानपूर नगर का एल्यूमिनियम बर्तन, बलिया का जरी -जरदोज़ी जैसे छोटे उधोगों को देश भर मे पहचान मिलेगा। कई प्रकार के कला कृति उत्पाद है जो छोटे स्तर पर चल रहा है।

इन्ही छुपी हुई कला कृति को सरकार द्वारा उजागर किया जाएगा। अतः यंहा की आधिकारिक उत्पाद विदेश मे बेचा जाएगा। इन्ही सारी चीजों को फिर से उचे स्तर पर चलाया जाएगा ओर लोगो को रोजगार दिया जाएगा। 

Highlight Of One District One Product Scheme

योजना का नाम एक जिला एक उत्पाद योजना
कब शुरू हुवा 24 जनवरी 2018
किसके द्वारा शुरू किया गया श्री योगी आदित्यानाथ जी के द्वारा
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ODOP.in

Up One District One Product Scheme Main Point

        • इस योजना द्वारा स्थानिये कला/ कौशल को बढ़ावा ओर विकास करना
        • छोटी- छोटी उधोगों को बढ़ावा देना
        • सभी उत्पादो को अधिक से अधिक देश विदेशो मे भेजना
        • नई-नई रोजगार उत्पन्न करना
        • लोगो को आत्मनिर्भर बनाना

ODOP Scheme काम कैसे करता है

        • One District One Product Scheme द्वारा राज्य के सभी जिले से एक -एक प्रसिद्ध प्रॉडक्ट को चयन किया जाएगा
        • जैसे – बनारश के साड़ी,बलिया के बिंदी, मेरठ के फर्नीचर आदि जैसे उत्पाद को चयन कर लोगो इसमे काम करने के लिए लोगो रखा जाएगा ओर इसमे जॉब दिया जाएगा।
        • अब प्रॉडक्ट को हर राज्य हर देश बाहर मे भेजा जाएगा इस प्रकार यह योजना काम करेगी।
        • साथ ही पेंटिंग, कलाकारी ओर भी चिजे जो फेमस है उसे चयन कर पूरे देश भर मे बेचा जाएगा।

एक जिला एक उत्पाद योजना का लाभ क्या-क्या है ?

        • ODOP Scheme द्वारा पुरानी कला कृतियों को मान सम्मान एवं पहचान मिलेगी
        • इसके द्वारा 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा
        • छोटे- छोटे उधोगों को बढ़ावा मिलेगा
        • इसके द्वरा बेरोजगारी मे कमी आएगी
        • नई – नई रोजगार का अवसर प्रदान होगा
        • इस योजना द्वारा काम करने वाले लोगो को 25000 रुपये का आय मिलेगा

One District One Product Scheme Registration करने का तरीका

        • अब जाने के बाद Buyers and sellers platform के विकल्प पर जाना होगा।
        • अब नीचे किसी भी विकल्प पर क्लिक करना होगा विकल्प होगा- amazon , GeM Portel, eBAY, ODOP Mart इसमे किसी भी विकल्प पर क्लिक कर आप रेजिस्टर करना होगा।
        • क्लिक कर आपके सामने एक ओर पेज खुलेगा जहां Start Selling का विकल्प दिखेगा
        • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप मोबाइल नंबर डालकर रेजिस्टर कर सकते है

One District One Product Scheme amazon से कैसे जोड़े

इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

        • इसके बाद आपको buyer and seller paletform पर जाना होगा
        • इसके बाद आप amazon के विकल्प पर क्लिक कर सकते है
        • अब आप buyers के विकल्प पर जाकर इस योजना के लिए फॉर्म भर सकते है।

One District One Product Scheme 2023 Online Apply

        • इस योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
        • अब आपके सामने एक होम पेज खुलकर आएगा
        • होम पेज पर आपको  Apply Online का विकल्प दिखेगा
        • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा ODOP ट्रेनिंग एंड टूलकित स्कीम का
        • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक जनपद एक उत्पाद के लिंक पर क्लिक KARANA होगा 
        • अब आपके सामने रेजिस्टर करने का फॉर्म खुलकर आएगा
        • आप इसका रजिस्टर कर सकते है।
        • रजिस्टर करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। आप इस प्रकार इस योजना का  आवेदन कर सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों आज मैंने इस आर्टिकल में One District One Product Scheme 2023 से सम्बंधित सभी प्रश्नो का सही जवाब बताने की पूरी कोशिश की है, जैसे- योजना क्या है, आवेदन कैसे करें, आवश्यक कागजात , , इसके हाइलाइट्स, आवेदन करने की प्रक्रिया । अगर आपका कोई सवाल का जवाब छूट गई तो ऊपर जाकर पढ़ ले, इस योजना से जुड़े कोई सवाल है। तो हमें कमेंट करें मुझे बहुत ख़ुशी होगी आपके सवालों का जवाब दे कर।

  Note:- इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र/राज्य के पुराने और नए योजनाओं से रिलेटेड सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। तो आप अगर सरकार की योजना जानना  चाहते है तो हमारे इस website को फॉलो जरूर करें। अपना क़ीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।   

इसे भी पढ़े  समाजवादी बिजली सहयोग योजना 2023 में कैसे अपना नाम रजिस्टर करवा ?

Leave a Comment