Pradhan Mantri Swamitva Yojana : प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभ एवं पात्रता, जाने सभी जानकारी इस योजना से जुड़े

प्यारे दोस्तों आप लोगो ने तो प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का नाम तो आपने सुना ही होगा, पीएम नरेंद्र मोदी जी में डिजिटल इंडिया करने के उनका एक सपना है,इसी तो बढ़ावा देने के लिए PM Swamitva Yojana को शुरू किया गया है। आज के इस आर्टिकल में इस योजना से जुड़ा सभी सवालों का जवाब जानेगे। आपसे मेरा ये अनुरोध रहेगा की आप इसे ध्यान से पढ़े। 

स्वामित्व योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत ग्रामीण लोग को  अपनी सम्पति का पूरा सबूत दिया जायेगा आजकल आप जानते होंगे की ग्रामीणों में कितना ज्यादा बात बिवाद जमीनों को लेकर रहता है कई लोग आज भी कम शिक्षित लोग वाले से जैसे तैसे करके उनकी जमीन छोटी मोटी रकम में खरीद लेते है | कई लोगो के मन में ये सवाल रहता है की अभी उनके पास कितना जमीन है और कितना जमीन का अभी वो मालिक है। 

कई बार जब आप लॉन लेने जाते है तो आपसे जमीन से जुड़ी कागजात मांगे जाते है और नहीं होने पर वहां भी आपको लॉन लेने में परेशानी आती है | इन्ही सब को देखते हुवे सरकार ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की है | जिसके तहत सभी ग्रामीणों को उनकी भूमि का अधिकार दिए जायेंगे इस योजना का शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया है | यह पहिला ऐसा योजना होगा जो ग्रामीको को जमीन का मालिकाना का रिकॉर्ड दिया जायेगा | इस योजना के सर्वे में ड्रोन कैमेरा का सहारा लिया जायेगा |इस योजन के सर्वे के बाद ग्रामीणों को स्वामित्व सम्पति कार्ड दिया जाएगा। 

स्वामित्व योजना को शुरू करने का क्या उद्देश्य है ?

  • इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण लोगो को उनकी सम्पति का मालिकाना बनाना और उनके आर्थिक स्थिति से थोड़ा सा सख्त बनाना |
  • इस योजना के तहत आपको आपके प्रॉपर्टी का ई-सम्पति कार्ड दी जाएगी जिससे आपके पास सम्पति का सबुत होगा |
  • 4.09 लाख सम्पति के मालिकों को ई-सम्पति कार्ड पंचायती राज्य दिवस 24 अप्रैल को दी जाएगी |

इस योजना से लाभ क्या-क्या है ?

  • ग्रामीण लोग को ई-सम्पति कार्ड दी जाएगी जिसके तहत किसी भी बैंक से लॉन ले पीएंगे |
  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालो को अपनी आवासीय संपति का मालिकाना हक़ दिलाना है
  • इससे भूमि संबंधित बात- विवाद ख़त्म होगी
  • आपका जमीन का हक़ मिलने के बाद क्रय,बिक्रय कर पाएंगे

पहला फेज में किस राज्य में किया जा रहा है सर्वे ?

आपको पता होगा की इस योजना के तहत जो प्रॉपर्टी कार्ड दिया जा रहा है , उसमे 763 गावों को 6 राज्यों से लिया गया है | वह राज्य हरयाणा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उतराखंड, कर्नाटका और उत्तरप्रदेश है, इसके बाद फेज वाइज सारा राज्य कवर किया जायेगा | 

इसे भी पढ़े प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 क्या है 

प्राधानमंत्री स्वामित्व योजना से सम्बंधित विशेष जानकारी

  • जैसा की आप जानते होंगे 24 अप्रैल को हमारे देश में पंचायती राज्य दिवस मनाया जाता है , तो इसी दिन यानि 24 अप्रैल 2020 को इस योजना को लॉन्च किया गया |
  • इस योजना के तहत जो ग्रामीणों को उसके जमीनों का मालिकाना बनाया जायेगा ये सारी केंद्र सरकार की जिम्मेवारी है |
  • यह पहल पंचायती राज्य मंत्री का है |
  • मुख्य रूप से इस योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में सर्वे ड्रोन के सहारे किया जा रहा है |
  • आपको बता दे की इस योजना के तहत सर्वे फेज वाइज होगी, इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 रखा गया है |
  • इस योजना  के तहत लगभग 6.62 लाख गावों को कभर किया जायेगा |
  • इस योजना के पहले फेज में 79.65 करोड़ रुपये खर्च का आवंटित किया गया है |

पीएम स्वामित्व योजना से जुड़ी शार्ट में जानकारी

योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
शुरू किसने किया श्री नरेंद्र मोदी जी
कार्यकर्ता विभाग पंचायती राज्य मंत्रालय
योजना आरंभ तिथि 24 अप्रैल 2020
योजना का उद्देश्य ग्रामीको को उनकी जमीनों का मालिकाना हक़ देना
योजना का पहला फेज में 6 राज्य के 763 गांव को कवर करना
योजना कब तक पूरा होगा 2024
पहला फेज में राशि आवंटित 79.65 लाख
कुल गांव कवर 6.62 लाख
आधिकारिक वेबसाइट https;//egramswaraj.gov.in

स्वामित्व योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

अगर आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है इन सभी पॉइंट को फॉलो करें | 

  • पहले इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर जाएं | 
  • अब इस योजना का होम पेज खुलकर आएगा, जो ऐसा दिखेगा | 

स्वामित्व योजना का रजिस्ट्रेशन

  • होम पेज में  न्यू रेजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने रेजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा जिसमे पूछी गई सारी जानकारी अच्छे से भरें।
  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद submit कर दे।
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर डाला है उसपर user id और password का massage आएगा।
  • इस user id और password से  वेबसाइट पर लॉगिन कर पाएंगे।

तो दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से सम्बंधित सारी जानकारी बताने की कोशिश की है इसके बावजुद भी अगर कोई सवाल  छूट जाती है तो आप हमें Comment कर के जरूर बताएं , Reply जरूर करेंगे।

दोस्तों आपको इस वेबसाइट yojnaworld.com पर केंद/राज्य सरकार के नए और पुरानी योजनाओं की पूरी जानकारी दी जाती है,कई बार सरकार की ओर से आने वाली योजना से लोग को वंचित रह जाते है,जानकारी नहीं होने के कारण ,यहां सबसे पहले जानकारी दी जाती है इसलिए आप हमे फॉलो जरूर कर ले

आपने अपना क़ीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ा, इसके लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Leave a Comment