e KYC PM Kisan Registration Online | PM Kisan e KYC Kaise Kare, पीएम किसान ई केवाईसी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana ke e-kyc 2023 | E-KYC Kaise kare 2023

pm kisan samman nidhi yojana 2023 के तहत सभी भारत वासियों को सूचित किया गया है की जिन भी किसानो की 12 वीं किस्त का पैसा नहीं मिला है या फिर 11वीं किस्त का 2000 रुपया का पैसा नहीं मिला है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023 के तहत इसका सिकायत कर लाभ आसानी से ले सकते है, सिकायत करने के लिए आपको हम आपको इस पोस्ट मे कोंटेक्ट नंबर के साथ ईमेल उपलब्ध करा दिये है। साथ ही इस पोस्ट में यह भी जिक्र किया गया है की आप किस प्रकार अपना नई आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है।

पीएम किसान योजना का अगली किस्त क्यों नहीं आई है ? 

आप सभी जानते है की पीएम किसान योजना 2023 के तहत सभी किसान भाइयों को 13वीं किस्त की इंतजार है लेकिन अभी तक कोई भी अपडेट जारी नहीं किया गया है, 13वीं किस्त में समय लगाने का मुख्य कारण है pm e-kyc 2023 तो दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे किसान है जिनका अभी तक किसी भी प्रकार कोई भी ऐसा प्रूफ कागजात नहीं है जो इस योजना का लाभ ले सके मतलब पूरी तरीके से फर्जीबाजी हो रहा है, यही सभी लोगो को लिस्ट से निकालने में समय लग रहा है। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

आपको बता दे की समय-समय पर सरकार कई सारी योजना लाती रहती है जिसमे से कुछ योजना गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोग के मदद के लिए योजना बनाई जाती है उसमे से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है pm kisan e-kyc kaise kare जिसके तहत किसान के पास 2 हेक्टेयर यानि 4.9 एकड़ से कम जमींन हैं वो इसके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

इस योजना के तहत किसानो को 6000 रूपये प्रतिवर्ष दिए जाते है जो तीन क़िस्त में यानि चार महीने पर एक क़िस्त होगा जिसमे 2000 रूपये दिए जायेगे और ये ऑनलाइन करवाते समय जो बैंक के आप डिटेल देंगे उसमे डाइरेक्ट पैसे भेजे जायेंगे। 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की पूरी जानकारी जाने 

E-KYC Kaise kare 2023 [ई- केवाईसी कैसे करें ]

  • KYC करने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज में आपको Farmers Corner का विकल्प के नीचे ekyc का ऑप्शन होगा।
  •  e-KYC का ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana ke e-kyc 2023

  • क्लिक करने के बाद Aadhar ekyc का नया पेज खुलेगा
  • अब अपना आधार कार्ड का नंबर डाल कर Search पर क्लिक कर दे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2023

 

  • फिर आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करना होगा। 
  • अब मोबाइल पर भेजे गए otp नंबर को डाल कर Submit  कर दे। 
  • इस प्रकार आप ekyc कर पाएंगे।

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो जरूर करें।

 Teligram Group   Join 
 Facebook Group   Join
 Youtube Channel  Join
 Official Website   Click Here

E-KYC करना क्यों जरुरी है ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC करवाना जरुरी करने का मुख्य उद्देश्य इस योजना के तहत फर्जी किसानो को पकड़ना। इसी लिए सरकार की ओर से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। EKYC के द्वारा आधार का सत्यापन किया जा रहा है। ताकि जो किसान इस योजना के हक़ डार है, उसे लाभ मिल सके। 

PM Kisan e -kyc में Invalid OTP और Record Not Found बता रहा है तो ऐसे ठीक करे ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में Invalid OTP और Record Not Found के समस्या आ रहा है,तो उसे ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरुरी है। अगर आप खुद से ekyc करना चाहते है। और अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिक नहीं है ,तो फिर आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर जा कर EKYC करवा सकते है,वो आपका फिंगर प्रिंट से कर देंगे। 

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपके खाते में पैसे आये है तो ऐसे चेक करे। 

  • पहले ऑफिसियल वेब्साइड पर जाये
  • वेबसाइड खुलने के बाद Bneficiary List पर क्लिक करे
  • अब जो भी पेज खुलकर आएगा उसमे राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गॉव का नाम डालकर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें 
  • अब जो आपके सामने लिस्ट आयी है उसमे अपना नाम खोज ले
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर 

क्या सभी किसानो को पीएम किसान E-KYC करना पड़ेगा ?

हां” यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आगे आने वाली सभी किस्तों का लाभ पाने के लिए ekyc करना बहुत जरुरी है। 

क्या बिना ekyc किये 13वीं क़िस्त की रक़म नहीं मिलेंगी ?

जी हा :- अब आपको पीएम किसान की 13 क़िस्त पाने के लिए सबसे पहले Ekyc करवाना बहुत जरुरी है। अगर आप इस योजना के तहत लाभ ले रहे है, और इस योजना के तहत अपना ekyc नहीं करवाते है तो आपको 13 क़िस्त का पैसा आपके खाते में नहीं भेजे जायेगे। [10वीं 11वीं क़िस्त 1 जनवरी 2022 को सभी के खाते में भेजें जा चुके हैं]

conclusion 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल आप ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ,PM Kisan e KYC Kaise Kare, खाते में पैसा कैसे चेक करें, और इस योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर के बारे में जाना है। 

NOTE : – हमारे वेबसाइट www.yojnaworld.com पर आपको केंद्र / राज्य सरकार की ओर से आने वाली सभी प्रकार की योजनाओं से सम्बंधित सूचना दी जायेगी कई बार सरकार तो बहुत अच्छी-अच्छी योजना बनती है पर कम जानकारी होने के कारण हम उस योजना का लाभ नहीं ले पाते है, तो सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए आप हमें फॉलो जरूर करें, आप अपना कीमती समय निकालकर आर्टिकल पढ़े इसके के लिए दिल से धन्यवाद। 

Leave a Comment