प्रधानमंत्री मित्र योजना 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, योजना का उद्देश्य और लाभ, क्या है इसके लिए योग्यता

Pradhan Mantri Mitra Yojana : दोस्तों आज हम सब ए बखूबी जानते है की रोजगारों की संख्या में कितना वृद्धि है या नहीं। लेकिन सरकार कुछ न कुछ योजना हमेशा लाती रहती है ,कुछ योजना ऐसी होती है जिसके तहत सरकार देश निवासियों को प्रशिक्षण से लेकर वित्तीय सहायता तक मदद कर रही है। आपको बता दे की उसी तरह योजना में से एक योजना प्रधानमंत्री मित्र योजना है, जिस योजना के तहत 21 लाख लोगो को रोजगार मिलने वाला है। 

Pradhan Mantri Mitra Yojana 

प्रधानमंत्री मित्र योजना के तहत सात नए टेक्स्टाइल पार्क बनाये जायेगे केंद्रीय वाणिज्य एवं उधोग मंत्री पियूष गोयल जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस योजना के बारे में सुचना देते हुए ये बात स्पस्ट किया किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस विषय पर इससे पहले भी बात की टेक्स्टाइल सेक्टर में हमें 5 F को पूरा करने में हमे पूरी ध्यान देना चाहिए। आपको बता दे की भारत में अभी तक ऐसी टेक्स्टाइल सेक्टर  पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया हैं। 

हमारे देश में ऐसे इंटीग्रेटेड टेस्टाइल पर काम करने की जरुरत है इससे भारत में तो पूर्ति होगी ही साथ में अलग देशो के साथ निर्यात  कर पायेगा |तो आज मैं आपको इस लेख में प्रधानमंत्री मित्र योजना से जुड़े सारे सवालो का जवाब बताने जा रहा हु, तो आपसे मेरा ये अनुरोध रहेगा की आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि इस योजना से जुड़े सभी सवालों का जवाब जान पाएं |

pradhan mantri mitra yojana की जानकारी   

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 6 अक्टूबर 2021 को शुरू किया गया था, प्रधानमंत्री मित्र योजना को पीएम मेगा टेक्स्टाइल इंटीग्रेटेड टैक्सटाल एंड अपैरल योजना के नाम से भी जाना जाता है इस योजना को सफल बनया जाये इसके लिए बजट में 4445 करोड़ रुपये की राशि आवंटित किया गया है| पीएम मित्र योजना के तहत सरकार द्वारा टेक्स्टाइल एवं मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जायेगा जिसके लिए 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाये जायेगे। 

सातों टेक्स्टाइल को अलग अलग जगहों पर बनाया जायेगा जिसमे स्पिनिंग ,बुनाई ,प्रोसेसिंग ,डाई एवं प्रिंटिग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक अभी काम किये जाएंगे ,यह  योजना 5 F(फार्म(कपास) ,फाइबर(धागा) ,फैक्ट्री(कारखाना) ,फैशन(कपडे)  ,फॉरेन(निर्यात) के मॉडल पर आधरित है। 

इसे भी पढ़े प्रधानमत्री स्वामित्व योजना क्या है। 

पीएम मित्र योजना की विशेषताएं

  • टेक्सटाइल पार्क को अलग अलग राज्यों में जहा ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड  है वहां शुरू की जाएगी
  • सरकार ने ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड को शुरू करने के लिए अलग अलग पैसे को खर्च करेगी
  • आपको बता दे की ग्रीन फील्ड मित्र पार्क को विकसित करने के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये को आवंटित  किया है
  • ब्राउन फील्ड को विकसित करने के लिए सरकार ने 200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित किया किया है
  • पीएम मित्र योजना के तहत सरकार ने मैनुफैक्चरिंग के लिए 300 करोड़ की राशि आवंटित किया गया है
  • 7 इंटीग्रेटेड पार्क को स्थापित करने के लिए लगभग 17000 करोड़ रुपये की खर्च आने की उम्मीद है
  • इस योजना के तहत 50 प्रतिशत क्षेत्र शुद्ध विनिर्माण गतिविधियों के लिए एवं 20 प्रतिशत उस क्षेत्र के उपयोगिताओं के लिए और 10 प्रतिशत क्षेत्र वाणिज्य विकास के लिए विकसित किया जायेगा
  • इस योजना के तहत 21 लाख लोगो को मिलेगी रोजगार जिसमे 7 लाख को प्रत्यछ और 14 लाख अप्रत्यछ रूप से लोगो को दी जाएगी

प्रधानमंत्री मित्र योजना का उद्देश्य क्या है ?

पीएम मित्र योजना का मुख्य उदेश्य है टैक्सटाइल इंडस्ट्री को इंटीग्रेटेड इकोसिस्टम प्रदान करवाना, इससे टेक्सटाइल क्षेत्र में जुड़े लोगो को और भी विकास हो पायेगा। इस योजना में तो  बुनाई , डाई और प्रिटिंग आदि क्षेत्र तो आगे बढ़ेंगे ही लेकिन साथी में 21 लाख लोगो को जो रोजगार मिलेगा , इस रोजगार से न केवल बेरोजगारी दूर होगा बल्कि हमारे देश में एक क्रांति आ जाएगी

PM Mitra Yojana  का Highlights 2022 

योजना का नाम प्रधानमंत्री मित्र योजना
आरंभ तिथि 6 अक्टूबर 2021
लाभार्थी भारतीय नागरिक
योजना का उद्देश्य टैक्सटाइल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चरिंग और  को बढ़ावा देना
ग्रीन फील्ड के लिए राशि 500 रुपये करोड़
ब्राउन फील्ड के लिए राशि 200 रुपये करोड़
किसने शुरू की केंद्र सरकार
आधिकारिक वेबसाइट जल्द होगी लांच

सभी काम एक ही जगह शुरू होगी तो ये होगा। 

पीएम मित्र योजना के तहत एक ही जगह पर स्पिनिंग, बुनाई प्रोसेसिंग ,डाई एवं प्रिंटिग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक सारा काम किया जायेगा। इससे पहले तो भी इस क्षेत्र में कंपनी काम कर रही है, वो कंपनी एक ही काम को टारगेट करती आ रही थी जैसे डाई और प्रोसेसिंग कर रही है तो वही करते आ रही थी, बुनाई कही और प्रोसेसिंग कही और हो रही थी जिससे कभी परेशानी और पैसे की भी ज्यादा लॉस हो रही थी ,लेकिन इस को जब शुरु की जाएगी तो सभी काम एक ही जगहों पे होगी। इससे थोड़ी लॉस वाली काम काम होगी।

इसे भी पढ़े प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 

Pradhan Mantri Mitra Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ?

प्यारे दोस्तों आप सभी तो ये जानते ही होंगे सरकार जभी कोई योजना ले कर आती है तो उसमे कई सारे योजनाओ के लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन करना परता है , उसी तरह से इस योजना में भी आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़  सकता है | लेकिन एक बात मैं पहले ही स्पस्ट कर दू की इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की अभी तक कोई वैसी आधिकारिक जानकारी नहीं आयी है जैसे ही कोई आधिकारिक न्यूज़ ऑनलाइन आवेदन से संबंधित आएगा तो आपको इस आर्टिकल में अपडेट मिल जायेगा,

देश में कितने टेक्सटाइल पार्क का निर्माण किया जायेगा?

देश में कुल 7 इंटीग्रेटेड पार्क को स्थापित किया जायेगा। जिसमे लगभग 17000 करोड़ रुपये की खर्च आने की उम्मीद है।

ग्रीन फील्ड और ब्राउन फील्ड क्या होता है ?

ब्राउन फील्ड अगर कोई कम्पनी जो निवेश में निवेशक है या कोई सरकारी कंपनी जो क्रय करती है और उस क्रय या निवेश से नए कार्य शुरू की जा सकें

ग्रीन फील्ड यह एक ऐसी फील्ड है जिसमें मौजूद किसी भी कार्य को ध्वस्त करके फिर से शुरुआत करने की आवश्यकता नहीं होती है

पीएम मित्र योजना के लाभार्थी कौन होंगे ?

  • भारतीय कंपनी
  • भारतीय नागरिक
  • टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े सभी वर्कर्स

किसान मित्र योजना कब चालू हुई?

किसान मित्र योजना को 6 अक्टूबर 2021 को शुरू किया गया था, जो टैक्सटाइल इंडस्ट्री मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रहा है।

निष्कर्ष: –

तो प्यारे दोस्तों आप भी ने आज के  आर्टिकल में Pradhan Mantri Mitra Yojana से सम्बंधित सरे सवालो का जवाब जाना है जैसे की पीएम मित्र योजना क्या है , इस योजना का उद्देश्य क्या है , इस योजना से क्या लाभ मिलने वाला है,इस योजना के विशेषताएं क्या है,और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। अगर कोई सवाल का जवाब आप मिस कर दिए है तो आप उसे ऊपर की लेख में जाकर पढ़ सकते है

हमारे इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है,कई बार हमें कम जानकारी होने से सरकार की तरफ से आने वाली योजना के लाभ लेने से वंचित रह जाते है तो मैं इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले आपके पास कोई भी  नयी योजना आएगी तो उसके पूरी जानकारी आपको पहले बताई जाएगी , इस लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर ले। 

इसे भी पढ़े प्रधानमंत्री किसान FPO योजना क्या है ?

अपना कीमती समय निकालकर इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।  

Leave a Comment