pradhan mantri mudra yojana ( प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा? )

Mudra Loan Application Form | स्वरोजगार मुद्रा लोन योजना पीडीएफ फॉर्म | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2022 | Pradhanmantri Mudra Yojana Online Apply 2022 

प्यारे दोस्तों सरकार हमेशा ये प्रयास करती रहती है की हमारे देशवासियो को मदद की जाये ,अगर कोई बूढ़ा इंसान है तो उसकी आर्थिक रूप से मदद की जाये इसके लिए कई सारे योजना सफल तरीके से चल रहे है, और अगर कोई इंसान व्यवसाय करना चाहे तो उसे भी व्यवसाय  बढ़ावा दिया जाये  सरकार के कई सारे योजना लागु भी है, आज के आर्टिकल में भी व्यवसाय को बढ़ावा दी जाने वाली योजना से जुड़े  जानकारी जानने वाले है।

तो इस आर्टिकल में हम Pradhan Mantri Mudra Yojana से जुड़े सभी जानकारी जानेंगे  प्रधानमत्री मुद्रा योजना क्या है ,कैसे 50000 से 1000000 रुपये तक की लोन मिलता है,कौन लोन ले सकता है, इस योजना का उद्देश्य क्या है आदि और भी सवालों का जवाब जानेगे। तोइसे अंतिम तक जरूर पढ़े ताकि कोई सवाल का जवाब आप मिस ना कर दो।

Table of Contents

Pradhan Mantri Mudra Yojana

Pradhan Mantri Mudra Yojana को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है, 8 अप्रैल, 2015 को माननीय प्रधान मंत्री योजना को शुरू किया गया था।  योजना के माध्यम से सरकार व्यवसाय करने के लिए राशि 50 हजार से 10 लाख रुपये तक लोन देगी और उस राशि पर कम ब्याज आपको देना होगा। हालांकि कितना ब्याज देना है उसकी कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है।

क्योकि अलग-अलग बैंक में थोड़ा सा ब्याज में अंतर देखने को मिल सकता है। इस योजना का उद्देश्य युवा,शिक्षित और कारोबारियों(उधमियों) को बिजनेस लोन देना जिसे आर्थिक रूप से कमज़ोर होने पर बहुत पीछे रह जाते है।  इस योजना के तहत सरकार 3 लाख करोड़ रुपये को बजट में आंवटित किया था जिसमे से लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की लोन बाटे जा छूटे है। 

मुद्रा लोन में कौन कौन से कागज़ात लगते है?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक का छायाप्रति
  • बैंक खता का विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाती और आय प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय  का प्रमाण(नाम, पता, शुरुआत करने की तिथि)

प्रधानमत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता 

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। 
  • अपना छोटा व्यवसाय या कारोबार शुरू करने वाले इस योजना के तहत लाभ ले सकते है। 

Pradhan mantri mudra yojana application form 

दोस्तों अगर आप सभी Pradhan mantri mudra yojana application form के तहत आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसका फॉर्म डाउनलोड करना होगा, इसका फॉर्म कहा से डाउनलोड करेंगे आज हम बताने वाले है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद आप वह जाकर अपना जो भी लोन लेना चाहते है उसका दिए गए निचे लिंक पर क्लिक करना होगा आपको निचे लिंक दे दिया गया है जाकर फॉर्म डाउनलोड कर ले।

PM Mudra Loan Scheme Application Form PDF यहाँ से डाउनलोड करे 
आधिकारिक वेबसाइट Click Here 
फॉर्म डाउनलोड Click Here 

Pradhan Mantri Mudra Yojana online apply 

प्यारे दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर Pradhan Mantri Mudra Yojana online apply 2022 से जुड़ा कोई ऐसा लिंक एक्टिवेट नहीं किया गया है जिससे की आप अप्लाई कर सके। लेकिन आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर फॉर्म आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

Pradhan Mantri Mudra Yojana

उस फॉर्म को भर कर और उसके साथ मांगी गई जरुरी कागजात को उस में अटैच कर के अपने नजदीकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़े बैंक में जाकर जमा कर दे। आपके द्वारा दी गयी जानकारी सत्यापित के बाद सही  पाए जाने के बाद आपको लोन कुछ दिनों बाद दे दी जाएंगी। 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन कैसे मिलेगा?

प्यारे दोस्तों आप में से जो भी इस योजना के लिए इलिजिबल है और लाभ लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक ,निजी(प्राइवेट)बैंक,वाणिज्य बैंक या ग्रामीण बैंक में जाकर अप्लीकेशन फॉर्म भर कर मांगी गयी कागजात के छायाप्रति  लगा दे। आपने जो फॉर्म में जानकारी भरी है उसे एक बार फिर से अच्छे से मिला ले और जो कागजात लगाया है उसे भी चेक कर ले ,क्योंकि  आपने जो फॉर्म में जानकारी भरी है, वो गलत पाए जाने पर रिजेक्ट  दिए जाएंगे।     

 

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो जरूर करें।

 Teligram Group   Join 
 Facebook Group   Join
 Youtube Channel  Join
 Official Website   Click Here

Pradhan Mantri Mudra Yojana(PMMY) Highlights 

योजना का नाम Pradhan Mantri Mudra Yojana
योजना किसके अंदर आती है केंद्र सरकार
योजना को शुरू किसने किया पीएम नरेंद्र मोदी जी
योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015
एजेंसी mudra(माइक्रो यूनिट्स डेवपलमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
योजना के लाभार्थी लघु और माध्यम उधमी
योजना का उद्देश्य देशवासियो को सशक्त बनाना
आवेदन की प्रकिया ऑफलाइन
ऋण की राशि राशि 50000 से 1000000 लाख रुपये तक
आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का उद्देश्य क्या है ?

आप अपना कोई व्यवसाय शुरू करने  लिए  अगर कभी बैंक से लोन लेने गए होंगे तो आप ये जानते होंगे की कई बार बैंक  पैसे नहीं मिलने पर हम वो व्यवसाय नहीं कर पते है जिसे करने के लिए हमें थोड़ी पूँजी की आवश्यकता पड़ती है। तो हमें अच्छा साथ मिले इसके लिए केंद्र सरकार ने Pradhan Mantri Mudra Yojana को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से आप बहुत ही आसान तरीको से इस योजना से जुड़ा बैंक में जाकर फॉर्म भर सकते है।

Pradhan Mantri Mudra Yojana  का उद्देश्य बहुत ही आसान तरिके से आपको लोन दिलाना है ,इस योजना के तहत आप  50 हजार से 10 लाख रुपये तक की ऋण अलग अलग ग्रुप(शिशु,किशोर और तरुण) पर ले सकते है

इसे भी पढ़े पीएम कौशल विकास योजना के तहत कैसे लोगो को मिल रहे है रोज़गार जाने आप कैसे ले पाएंगे लाभ 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के प्रकार

इस योजना को तीन तहत के सरककर द्वारा लोन दिया जाता है।

  • शिशु लोन:- दोस्तों शिशु लोन के नाम सुन के आपको लग रहा होगा की ये योजना शिशु(बच्चों) के लिए होगा। पहली बार नाम सुन कर ऐसा ही लगा होगा। पर ऐसा कोई बात नहीं है बल्कि आपके जानकारी के लिए बता दे की इस तरह के मुद्रा लोन में आपको 50 हजार रुपये दिए जाते है। 
  • किशोर लोन:- इसे किशोर लोन कहते है इसका मतलब ये नहीं की किशोर लोगो को दिया जायेगा ,बल्कि ये है की इस योजना के तहत आपको 50 हजार से 5 लाख तक की ऋण दिए जाते है। 
  • तरुण लोन:ये योजना भी कुछ इसी तरह है, इस तरुण लोन लोन में  आपको 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की लोन दिए जाते है 

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंक

  • इलाहाबाद बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • कॉरपोरेशन बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • केनरा बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • j&k बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • सिंडिकेट बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्र बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • देना बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • फेडरल बैंक

  • इंडियन बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • सरस्वत बैंक
  • यूको बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • तमिल नाडु मरसेटाइल बैंक
  • बैंक ऑफ़ बरोदा
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • एचडीएफसी बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक

मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर 2022 

इस योजना से जुड़े सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर है आप अपने अनुसार हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है। 

  • बिहार – 18003456195 
  • महाराष्ट्र – 18001022636 
  • चंडीगढ़ – 18001804383 
  • अरुणाचल प्रदेश – 18003453988 
  • असम – 18003453988 
  • आंध्र प्रदेश – 18004251525 
  • गुजरात – 18002338944 
  • हरियाणा – 18001802222 
  • गोवा – 18002333202 
  • हिमाचल प्रदेश – 18001802222 
  • झारखंड – 18003456576 
  • केरल – 180042597777 
  • जम्मू और कश्मीर – 18001807087 
  • मणिपुर – 18003453988 
  • मध्य प्रदेश – 18002334035 
  • नगालैंड – 18003453988 
  • पंजाब – 18001802222 
  • राजस्थान – 18001806546 
  • उतर प्रदेश – 18001027788 
  • पश्चिम बंगाल – 18003453344 
  • पुडुचेरी – 18004250016 
  • लक्षदीप – 4842369090 
  • अंड़मान और निकोबार – 18003454545 

पीएम मुद्रा योजना के लाभार्थी कौन लोग होंगे। 

  • पीएम मुद्रा योजना के तहत वो सभी लोग लाभार्थी होंगे जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते है। 
  • Pradhan Mantri Mudra Yojana के तहत जिनके छोटा व्यवसाय है या छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है तो सरकार के ये योजना उन्ही लोगो के लिए है। 
  • छोटा व्यवसाय कहने का मतलब- माइक्रो मेनुफैचरिंग, माइक्रो उधोग, कोई मरम्मत की दुकानें, खाने से जुड़ा कोई व्यापार या कोई खरीदारी और विक्रेता,रेहड़ी पटरी का काम आदि।

F&Q Pradhanmantri Mudra Yojana 2022

Q 1. (मुद्रा योजना) PMMY क्या है ?

PMMY एक योजना है जिसके द्वारा खुद का व्यवसाय करने वाले लोगो को 50000/- से 1000000/- तक लोन देता है वो भी बिलकुल आसान शर्तों पर।

Q 2. आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?

अगर आप आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है तो आपके लिए लोन लेने का सबसे आसान तरीका मुद्रा लोन योजना है क्योकि बैंक में आपसे पहचान के रूप में आधार कार्ड ही माँगा जायेगा। इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा इसके बाद आपको पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Q 3. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना कैसे मिलता है ?

आपके जानकारी के लिए बता दे की PMMY द्वारा लोन आपको अधिकतम राशि 10 लाख तक दी जाएगी तथा निम्न राशि की अभी तय नहीं किया गया है, आपसे इस योजना के लोन देने की बदले किसी भी चीज को गिरवी नहीं ली जाती है बल्कि आपसे आपका पहचान के लिए आपसे कुछ दस्तावेज मांगी जाती है। इस योजना द्वारा मिलाने वाली लोन को आप 3 साल से 5 साल के बिच चुकाना होता है।

Q 4. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कौन- कौन सी बैंक देती है ?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना अभी सिर्फ SBI बैंक देती है जिसके माध्यम से आप 10 लाख तक आप लोन ले सकते है।

निष्कर्ष 

प्यारे दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आप लोगो ने जाना पीएम मुद्रा योजना क्या है ,इसके ऑनलाइन आवेदन कैसे करे,इस योजना में लगने वाले जरुरी कागजात,इस योजना से क्या लाभ होगा, इस योजना का उद्देश्य है, पीएम पीएम मुद्रा योजना के Highlights,सभी राज्य के हेल्पलाइन नम्बर ये सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में आपने जाना है, अगर आपको ये पोस्ट पढ़कर अच्छी लगी तो प्लीज इसे दोस्तों में शेयर जरूर करें। 

आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी Latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। फॉलो करने के लिए बगल में दिख रहे Bell Icon को दबा कर नोटिफिकेशन ऑन कर दे। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी News से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा।  

इसे भी पढ़े प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है जाने इस आर्टिकल में

Leave a Comment