Rashan Card List Bihar | Ration Card List Bihar |Ration Card Download Bihar |Rasan Card List Bihar| epds bihar gov in ration card
राशन कार्ड बनवाने के लिए ब्लॉक, पंचयत के प्रधान, वार्ड सदस्य और विकाश मित्र आदि के पास काफी चक्कर लगाना पड़ता था। परन्तु काफी चक्कर लगाने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बनता था। तो काफी निराशा होती थी , ऐसे में सरकार द्वारा बहुत बड़ी फैसला लिया गया है। अब आप Bihar Ration कार्ड ऑनलाइन बहुत आसानी से बना सकते है तो आज के इस पोस्ट में आपको Bihar Ration Card Online Apply करने के लिए तो बतायेगे ही साथी अपना ration card status चेक करने के लिए भी बतायेगे।
इसके बारे में जानने वाले है तो आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को पढ़ कर अपना राशन के लिए आवेदन कर सकते है। तथा rashan card list bihar के माध्यम से प्रदेश के सभी निवासियो को कम दामों पर राशन मिलता है। अगर आप राशन कार्ड बनवाते है तो न सिर्फ आपको राशन मिलेगा बल्कि आपके पुरे परिवार का एक पहचान पत्र के तौर पर हमेशा काम आता रहेगा।
बिहार राशन कार्ड
Rashan card list bihar जो भी इसके लिए इलिजिबल है वो बनवा सकते है, राशन कार्ड केवल विवाहित लोग ही अपना बनवा सकते है। जो लोग अविवाहित है उनका राशन कार्ड बनवाने की कोई जरूरत नहीं है, क्योकि उनका राशन तो उनके माता- पिता के मिलने वाले राशन कार्ड में नाम जुड़ा होता है और उनके नाम से मिल रहा होता है । ये बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाली लाभों में से एक है, जिसका फायदा सभी जाती और धर्म के लोग ले सकते है। कुछ लोग तो ऐसे होते है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, भर पेट भोजन करने के लिए भी भोजन नहीं मिल पता है। ऐसे लोग को महीने के मिलने वाले राशन पर ही ध्यान रहता है। इस योजना के तहत राशन कार्ड धारको को गेहू, चावल, दाल और किरोसिन का तेल भी मिलता है।
इसे भी पढ़े बिहार राशन कार्ड चेक स्टेटस 2023 Bihar Ration Card Form Download
प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट में नाम चेक करें। | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
Rashan Card List Bihar, राशन कार्ड का लिस्ट कैसे चेक करे
दोस्तो अगर आप भी rashan card list bihar देखना चाहते है तो आपको बताई गई सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ना पड़ेगा। लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको epds bihar gov in ration card के पोर्टल पर जाना होगा।
- इसके बाद RCMS Report के विकल्प को चुनना होगा
- इसके बाद आप अपना जिला का नाम चुने
- इसके बाद आप ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड चुने
- इसके बाद आप अपने ब्लॉक का नाम चुने
- इसके बाद आप अपना ग्राम पंचायत का नाम चुने
- इसके बाद आप अपना गाँव का नाम चुने
- इसके साथ ही आपके सामने पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- अब अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Bihar Ration Card Online Apply
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस 6 स्टेप को फॉलो करना होगा। तो आगे ध्यान से पढ़े एक एक करके बारीकी से समझते है ।
- Registration
- Login
- Add Application Details
- Add Member Details
- Upload Documents
- Final Submit
प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट में नाम चेक करें। | Click Here |
YouTube Channel | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Join Facebook Group | Click Here |
1. Registration
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले आपको खाद एवं उपभोगता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज में ही आपको Apply for Online RC के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज Login Here करने खुलेगा, उसके निचे To Register Click Here पर क्लिक करना है।
- अब एक रजिस्ट्रेशन के पेज खुलेगा जिसमें Applicant Name, Applicant Name(हिन्दी) मे, Email ID और Mobile No. आदि को सही से भर देना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
- आपके मोबाइल पर भेजे गए 6 अंक के OTP डालकर Validate OTP पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप Aadhar Number, State, District, Pin Code, Create Password, Confirm पासवर्ड और Captch डालकर Register पर क्लिक करें।
- Register पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Success हो जाएगा और लॉगिन ID और Password मोबाइल पर चल गया होगा ।
- ध्यान रहे इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड इससे पहले जो आपने डाला है, उसे अच्छे से रखे आगे बहुत काम आएगा जैसे अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने आदि में।
2. Login
- जो आपके MOBILE पर ID और पासवर्ड भेजे गए है उसे डाल कर लॉगिन हो जाए।
- लॉगिन के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर की ओर Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, Rural या Urabn अपने अनुसार चुन ले।
3. Add Application Details
- अब एक नया पेज एप्लीकेशन डिटेल्स के खुलगा जिसमे मांगी गई जानकारी को अच्छे से भरे जैसे:- अनुमंडल, ब्लॉक ,पंचायत, ग्राम आदि का अच्छे से चुनाव कर ले।
- आपका जिस भी बैंक में खाता खुला है उस बैंक के सारी जानकारी भर कर सबमिट कर दे।
4. Add Member Details
- सबमिट करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको फ़मेली मेम्बर का डिटेल्स भरना है।
- जैसे:- फ़मेली का नाम, लिंक, उम्र, वैवाहिक स्थितिल, संबंध, आधार नंबर आदि डीटेल भरने के बाद Go for Upload Document के विकल्प पर क्लिक करें।
5. Upload Documents
- फॉर्म भरने के बाद मांगी गयी कागजात को स्कैन कर के अपलोड करे जैसे पुरे परिवार की ग्रुप फोटो, आधार कार्ड, इत्यादि ।
6. Final Submit
एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद आप जब चाहो Status चेक लॉगिन होकर कर सकते है। आपका एप्लिकेशन अप्रूव हो जाता है तो आपको मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा।
बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए जरूरी कागजात।
आपको इन सभी कागजातों की जरुरत ऑनलाइन करवाते समय पड़ेगा।
- आधार कार्ड की छायाप्रति
- सम्पूर्ण परिवार के तीन फोटो
- मतदाता पहचान पत्र
- बैंक खाता का छायाप्रति
- निवास प्रमाण पत्र
- आपको अनुमंडल से जाकर एफिड डेफिड करवाना पड़ेगा।
Ration Card Bihar Benefits
rashan card list bihar के बनवाने के बहुत सारे लाभ है, जिसमे से कुछ निम्न प्रकार है।
- गरीब वर्गो के लोग सरकार द्वारा दिए जाने वाली सभी योजनाओ के लाभ ले पाएंगे।
- ये आपका आईडी प्रूफ के तोर पर आपको हर जगह काम काम करेगा।
- राशन कार्ड जिसके पास होता है उनको राशन कम दामों पर मिलता है जैसे ;-चावल,गेहू चीनी और किरोसिन तेल आदि।
- राशन कार्ड का उपयोग भविष्य में ड्राविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड बनवाते समय भी होगी।
- बिजली कनेकशन करवाते समय भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है।
- इस राशन कार्ड से आप कोई सब्सिडरी वाले खाद पदार्थ में छूट ले पाएंगे।
- इस कार्ड से LPG में नए कन्नेक्शका भी ले पाएंगे।
- अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाएंगे तो वहां भी राशन कार्ड काम आएगा।
- ये आपका पहचान पत्र के सामान काम आएगा।
बिहार राशन कार्ड का उदेश्य
राशन कार्ड के द्वारा उन सभी गरीब परिवारों को राशन कम दामों पर उपलब्ध करवाना जो इस महगाई के दौर में राशन नहीं खरीद सकते है। ऐसे में सरकार की ओर से मिलने वाली इस लाभ का फायदा उठा सके ।
Conclusion
तो प्यारे दोस्तों आप लोगो ने इस आर्टिकल में rashan-card-list-bihar के बारे में जाना है जैसे की बिहार राशन कार्ड, Bihar Ration Card Online Apply बिहार राशन कार्ड के लिए आवश्यक कागजात, लाभ और योजना का इस सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपने जाना है। और ज्यादा राशन कार्ड के जानकारी के लिए इस पर क्लिक करे ।
इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है , सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ।