बिहार राशन कार्ड चेक स्टेटस 2023, Bihar Ration Card Form Download, बिहार राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन चेक

Bihar Ration Card Kaise Banaye | Bihar Ration Card Online Apply | Bihar Ration Card PDF Form Download | बिहार राशन कार्ड नई लिस्ट | बिहार राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन | बिहार राशन कार्ड सूचि ऑनलाइन चेक

Ration Card Status Bihar: दोस्तों जैसा की आपको पता होगा बिहार में नया राशन कार्ड 2023 बन रहे है l अगर आप बिहार के निवासी है, तो इस राशन कार्ड को आवश्य बनवाये, Ration card bihar अगर आप भी चाहते है बनाना तो आज के इस आर्टिकल तो पढ़ के बहुत आसानी से बना सकते है  ,जिसे बनाने से सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन पर छूट ले पाएंगे तो आज के इस आर्टिकल में इससे जुड़े सारे  प्रश्नो का उतर जान पाएंगे l

Ration Card Status Bihar 

अगर आप भी है बिहार के निवासी है तो बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली राशन पर छूट लेना न जाये भूल,आपके जानकारी के लिए बता दे की हमने इस क्षेत्र से जुड़े बिहार खाद एवं उपभोक्ता विभाग के ऑफिसियल sfc.bihar.gov.in एवं edps.bihar.gov.in पर  विजिट कर के देखा है। वहा  Bihar Ration Card Online Apply  इसकी जुड़े कोई सवाल का जवाब नहीं दी गई है ,लेकिन मै आपको जैसे ही ऑनलाइन आवेदन करने की इनफार्मेशन से जुड़ा कोई जवाब आएगा या कोई ऑफिसियल नोटिस आएगी तो मैं इस आर्टिकल के माध्यम से अपडेट कर के बता दूंगा। अगर आप चाहे तो Ration Card Status Bihar से जुड़े कोई भी सवाल का जवाब आप अपने ब्लॉक या sdo कार्यालय जा कर जानकारी ले सकते है। हालांकि आप आधिकारिक वेबसाइट से राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है। 

  • इसके लिए सबसे पहले edps.bihar.gov.in के वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड आवेदन जो विभागीय पत्र क’ फॉर्म को डाउनलोड करना पड़ेगा और अगर आप डाउनलोड नहीं कर पा रहे है,तो आप ब्लॉक में जाकर या sdo कार्यालय से फॉर्म ले ले। 
  • याद रहे केवल आप फॉर्म ही डाउनलोड कर पाएंगे ,उसे भर कर ऑफलाइन ही जमा करना होगा। 
  • आवेदन पत्र में आवेदक का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर सभी विकल्प को अच्छे से भरें 
  • मांगी गई कागजात जैसे:- निवास प्रमाण पत्र, जाति आवसय, आधार कार्ड और बैंक खाता आदि का छायाप्रति के साथ संपूर्ण परिवार का पासपोट साइज फोटो लगेगा | 
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने ब्लॉक या जहाँ फॉर्म जमा हो रहा है वहा जमा कर दे 

प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट में नाम चेक करें।  Click Here
YouTube Channel Click Here
Join Telegram Group Click Here
Join Facebook Group Click Here

Ration Card Status Bihar Highlight 

 योजना का नाम  Ration Card Status Bihar
किसकी योजना है  बिहार सरकार की 
लागु राज्य  बिहार 
लाभार्थी कौन होगा  बिहार के निवासी 
राशन कार्ड का उद्देश्य  प्रति महीने राशन कम दाम पर लाभार्थी को उपलब्ध करवाना 
आधिकारिक वेबसाइट  epds.bihar.gov.in 

Ration Card Status Bihar 

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इस 6 स्टेप को फॉलो करना होगा। तो आगे ध्यान से पढ़े एक एक करके बारीकी से समझते है ।

  1.  Registration
  2.  Login
  3. Add Application Details
  4. Add Member Details
  5.  Upload Documents
  6.  Final Submit

Pradhan Mantri Awas Yojana List : प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें

Free Silai Machine Yojana 2023 फ्री सिलाई मशीन आवेदन ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक

 1. Registration 

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए पहले आपको खाद एवं उपभोगता संरक्षण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज में ही आपको Apply for Online RC के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज Login Here करने खुलेगा, उसके निचे To Register Click Here पर क्लिक करना है।
  • अब एक रजिस्ट्रेशन के पेज खुलेगा जिसमें Applicant Name, Applicant Name(हिन्दी) मे, Email ID और  Mobile No. आदि को सही से भर देना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
  •  आपके मोबाइल पर भेजे गए 6 अंक के OTP डालकर Validate OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप Aadhar Number, State, District, Pin Code, Create Password, Confirm पासवर्ड और Captch डालकर Register पर क्लिक करें।

  •  Register पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन Success हो जाएगा और लॉगिन ID और Password मोबाइल पर चल गया होगा ।

Bihar Ration Card Online Apply 2022

  • ध्यान रहे इस लॉगिन आईडी और पासवर्ड इससे पहले जो आपने डाला है, उसे अच्छे से रखे आगे बहुत काम आएगा जैसे अपना राशन कार्ड का स्टेटस चेक करने आदि में।

 2. Login  

  • जो आपके MOBILE पर ID और पासवर्ड भेजे गए है उसे डाल कर लॉगिन हो जाए।
  • लॉगिन के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे ऊपर की ओर Apply का ऑप्शन दिखाई देगा, Rural या Urabn अपने अनुसार चुन ले।

 3. Add Application Details 

  • अब एक नया पेज एप्लीकेशन डिटेल्स के खुलगा जिसमे मांगी गई जानकारी को अच्छे से भरे जैसे:- अनुमंडल, ब्लॉक ,पंचायत, ग्राम आदि का अच्छे से चुनाव कर ले।
  • आपका जिस भी बैंक में खाता खुला है उस बैंक के सारी जानकारी भर कर सबमिट कर दे।

 4. Add Member Details 

  • सबमिट करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमे आपको फ़मेली मेम्बर का डिटेल्स भरना है।
  • जैसे:- फ़मेली का नाम, लिंक, उम्र, वैवाहिक स्थितिल, संबंध, आधार नंबर आदि डीटेल भरने के बाद Go for Upload Document के विकल्प पर क्लिक करें।

 5. Upload Documents 

  • फॉर्म भरने के बाद मांगी गयी कागजात को स्कैन कर के अपलोड करे जैसे पुरे परिवार की ग्रुप फोटो, आधार कार्ड, इत्यादि । इस तरह से आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन बहुत आसानी से कर सकते है।

Ration Card Status Bihar

 आपको इन सभी कागजातों की आवश्यकता होगी l

  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • सम्पूर्ण परिवार के तीन फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता का छायाप्रति
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आपको अनुमंडल से जाकर एफिड डेफिड बनवाना परेगा

राशन कार्ड कितने तरह के होते है 

दोस्तों जैसा की आपको मालूम होगा कि हमारे देश में  कुछ लोग काफी गरीब होते है तो कुछ उससे थोड़ा अच्छा, तो कुछ उससे भी अच्छा होते है इसी तरह से राशन कार्ड भी दी जाती है। 

  • APL (Above Poverty Line)  Ration Card

    ये कार्ड ग़रीबी रेखा के थोड़ा ऊपर आने वाल परिवार को दिए जाते है, इस कार्ड का रंग नीला होती है। 

  • BPL (Below Poverty Line) Ration Card

    ये कार्ड गरीबी रेखा के निचे आने वाले लोगो को दिए जाते है,इस कार्ड का रंग लाल होता है। 

  • AAY Ration Card

    ये कार्ड उन लोगो को दी जाती है जो बहुत ही गरीब होते है,इस कार्ड का रंग पीला होता है। 

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें ( Ration Card Online Bihar)

दोस्तों कई लोगो का तो राशन कार्ड बन जाता है पर Ration Card Status Bihar चेक करने नहीं आता है तो ऐसे चेक करे, सबसे पहले आपको बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट CLICK HERE पर जाना होगा इसके बाद जो पेज खुलकर आपके सामने आएगा वो इस प्रकार है| इसके बाद RCMS Report option को सेलेक्ट  करना है इसके बाद अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है फिर अपने ब्लॉक का नाम चुने इसके बाद अपना पंचायत का नाम और गांव का नाम चुने फिर सामने लिस्ट आ जायेगा उसमें नाम देख ले 

राशन कार्ड (epdf bihar) बनवाने के फ़ायदे 

इसके बनाने से बहुत सारे लाभ है 

  • गरीब वर्गो के लोग सरकार की सभी योजनाओ के लाभ ले पाएंगे 
  • ये आपका आईडी प्रूफ का भी काम करेगा |
  • राशन कार्ड जिसके पास  होता है उनको राशन कम दामों पर मिलता है जैसे ;-चावल,गेहू चीनी ,आदि |
  • राशन कार्ड का उपयोग भविष्य में ड्राविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड बनवाते समय भी होगी |
  • बिजली कनेकशन करवाते समय भी राशन कार्ड की आवश्यकता होती है
  • इस राशन कार्ड से आप कोई सब्सिडरी वाले खाद पदार्थ में छूट ले पाएंगे 
  • इस कार्ड से LPG में नए कन्नेक्शका भी ले पाएंगे 
  • अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाएंगे वह भी काम आएगा
  • ये आपका पहचान पत्र के सामान काम आएगा  

हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जानें

Bihar Free Laptop Yojana 2023 : बिहार फ्री लैपटॉप योजना 2023 रजिस्ट्रेशन शुरू

Ration Card Download Bihar 

अगर आपका भी राशन कार्ड बन गया है,  तो उसे डाउनलोड कर के आप भी अपने क्षेत्र के डीलर से राशन बहुत आसानी से ले सकते है,अगर आप Ration Card Status Bihar से जुड़ी सभी बताई गई स्टेप को फॉलो करते है तो बहुत ही आसान तरीको से डाउनलोड कर सकते हो। 

  • आपके पास मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप होना चाहिए। 
  • उसमे ऑफिसियल वेबसाइट epds.bihar.gov.in को सर्च करे। 
  • वेबसाइट खुलते ही District(जिला) का नाम चुने और show पर क्लिक करे। 
  • अब आपने जो जिला चुना है,उस जिले के शहरी और ग्रामीण लिस्ट आएगी। 
  • उसमे से आप अपने अनुसार ग्रामीण या शहरी चुन ले। 
  • चुनने के बाद उस जिले की सारी ब्लॉक का खुल कर आएंगी। 
  • अब जैसे ही ब्लॉक चुनेगे तो उस ब्लॉक का सारा पंचायत खुल कर आ जायेगी। 
  • पंचायत को चुनने के बाद गांव का नाम आएगा,जिसे चुन ले। 
  • उसके बाद जो लिस्ट आएगी उसमे अपना नाम देख ले 
  • डाउनलोड करने के लिए Ration Card वाले नम्बर पर क्लिक करें। 
  • क्लिक करने के बाद ऐसा राशन कार्ड परिवार फोटो के साथ आ जायेगा। 
  • इस प्रकार से आप अपना राशन कार्ड बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

बिहार राशन कार्ड शिकायत(Grievance) ऑनलाइन दर्ज कैसे करे ?

इस बात को ध्यान दे की Ration Card Status Bihar आपका नहीं बन पा रहा है या बनाने में कोई दिक्क्त आ रही है तो इस दिक्क्त को कम करने के लिए सरकार ने अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए हमें एक मौका दिया है। तो आप भी अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते है तो  इस में बताई गई सारे स्टेप को फॉलो कर के  आसानी से कम्प्लेन(शिकायत) कर सकते है। 

  • अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज में ही आपको Grievance का विकल्प दिखेगा उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो Submit Grievance के विकल्प दिखेगा। 
  • Submit Grievance पर जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही Grievance Registration का एक फॉर्म खुल कर आएगा। 
  •  अब आपका जिस चीज में समस्या है उसे चुन ले
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से भर कर Register पर क्लिक कर दे। 
  • इस प्रकार से आपका शिकायत दर्ज हो जाएगी। 

बिहार राशन कार्ड शिकायत की स्थिति की जांच कैसे करें?

अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए कोई शिकायत दर्ज किया है तो आज अपनी शिकायत स्टेटस चेक करने वाले है , आपने जो शिकायत की उसका  क्या रिप्लाई आया है उसे चेक करे। बताई गयी स्टेप को फॉलो करके आप बहुत आसानी से अपनी शिकायत स्टेटस चेक कर पाएंगे। 

  • अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आपको पहले आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज में ही आपको Grievance का विकल्प दिखेगा उस पर जैसे ही क्लिक करेंगे तो Know Grievance Status के विकल्प दिखेगा। 
  • Know Grievance Status पर क्लिक करने के बाद Grievance Reg. Id मांगेगा उस दर्ज कर के Get Status पर क्लिक करे। 
  • अब आपके सामने शिकायत का स्टेटस खुल कर आ जायेगा। 
  • उसमे आपका शिकायत का रिप्लाई भी रहेगा। 

ई चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले बिहार एसएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको सर्विस के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको डाउनलोड ई चालान के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा।
  • आपको इस फॉर्म में या तो यूनीक रेफरेंस नंबर दर्ज करना होगा या फिर जिला, ब्लाक, पंचायत, महीना, ईयर तथा स्कीम दर्ज करना होगा।
  • सारे जानकारी को अच्छे से भरने के बाद सर्च पर क्लिक करना होगा। 
  • इस प्रकार से आप ई चालान को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

बिहार राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको भी राशन कार्ड से सम्बंधित कोई दिक्क्त हो रही है तो इस Toll Free Number –1800 – 3456 – 194 पर संपर्क कर के सारे सवालों का जवाब जान सकते है।

निष्कर्ष

तो प्यारे दोस्तों आप लोगो ने इस आर्टिकल में Ration Card Status Bihar के बारे में जाना है जैसे की बिहार राशन कार्ड अप्लाई कैसे करे, बिहार राशन कार्ड के लिए आवश्यक कागजात, बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करे, बिहार राशन कार्ड बनवाने से फायदे , बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे अपनी शिकायत दर्ज कैसे करे और शिकायत स्टेटस कैसे चेक करें इस सभी सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपने जाना है। 

हमारे इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है, इस लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर ले l

इसे भी पढ़े :- ई-श्रम कार्ड क्या है, इसे कैसे बनाये।

Leave a Comment