Sangam Yojana kya hai : संगम योजना का लाभ एवं उदेश्य, जाने सभी जानकारी

Sangam Yojana kya hai |  संगम योजना क्या है | संगम योजना का लाभ एवं उदेश्य 

प्यारे दोस्तों हमारे देश में सरकार नागरिको को सेवा करने के लिए समय समय पर विकास के कदम बढ़ा रही है। आज भी हमारे देश के सरकार बच्चो से लेकर बुढ़ापा की आयु तक अपने देश वासियो के लिए कोई न कोई योजना लॉन्च करती रहती है। जिससे नागरिको को आर्थिक सहायता से लेकर सभी तरह से support मिल सके।

आज के इस आर्टिकल में ऐसे ही योजना के बारे में बात करने वाले है, जिसका नाम Sangam Yojana है, जो विकलांगो (Handicapped) के लिए शुरू किया गया है। तो आज के इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे बात करने वाले है।

Sangam Yojana Kya Hai [ संगम योजना क्या है ? ]

दोस्तों Sangam Yojana को देश के विकलांगो(Handicapped) को आर्थिक मदद करने के लिए शुरू किया गया है, संगम योजना को 15 अगस्त 1996 में शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विकलांग नागरिको का एक समूह संगठन बनाया जाता है, ऐसे बने समूह संगठन के सभी समूहों के नागरिको को वित्तीय आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।

Sangam Yojana

 

संगम योजना का उदेश्य

Sangam Yojana के तहत देश के वैसे नागरिको का समूह बनाया जा रहा है जो विकलांग(Handicap) है, ऐसे लोगो के इस समूह के लोगो का 15000 हजार रु वित्तीय सहायता योजना दिया जाता है।

Sangam Yojana FAQ 

संगम योजना की शुरुआत कब हुई ?

संगम योजना की 15 अगस्त 1996 में शुरू हुआ था। 

संगम योजना किससे संबंधित है

दोस्तों Sangam Yojana को 15 अगस्त 1996 में शुरू शुरू किया गया था, जो ग्राम में रहने वाले विकलांगो के समूह को संगठित किया जाता है। साथी ही इस योजना का सम्बन्ध विकलांगो (Handicapped) लोगो को आर्थिक सहयोग के लिए 15000 हजार रु की राशि प्रदान करना है।

संगम योजना का उद्देश्य है ?

ग्रामीण क्षेत्र के वैसे लोगो का समूह का संगठन बनाना जो विकलांग (Handicap) है। साथी ही उस समूह(Group) के समूह को आर्थिक मदद के लिए 15000 हजार की सहायता राशि देना।

 इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है,कई बार हमें कम जानकारी होने से सरकार की तरफ से आने वाली योजना के लाभ लेने से वंचित रह जाते है तो मैं इस वेबसाइट के माध्यम से सबसे पहले आपके पास कोई भी नयी योजना आएगी तो उसके पूरी जानकारी आपको पहले बताई जाएगी , इस लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर कर ले।   

इसे भी पढ़े 

Leave a Comment