Shala Darpan Login कैसे करें, शाला दर्पण क्या है? जानें

Shala Darpan Login: आज के डिजिटल युग में, तकनीकी प्रगति ने शिक्षा क्षेत्र सहित हमारे जीवन के लगभग हर पहलू में प्रवेश कर लिया है। इसी के तहत, राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाते हुए, राजस्थान सरकार द्वारा Shala Darpan Portal शुरू किया गया है। यहां छात्रों के लिए किताबें भी उपलब्ध कराया गया है। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम छात्रों एवं छात्र के माता-पिता के समय के साथ- साथ शिक्षक के समय को भी बचाएगा।

आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको Shala Darpan, Staff Corner, Shala Darpan School Login, शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन, Shala Darpan School Search, Shala Darpan Login और Shala Darpan Internship Login के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है, इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Shala Darpan पोर्टल क्या है?

Shala Darpan Portal को राज्यस्थान सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। यानी शाला दर्पण एक एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म है। सभी सरकारी स्कूल, छात्र, शिक्षक, स्कूल के सभी कर्मचारी साथ ही शिक्षा कार्यालय और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी अपडेट किया जाएगा। Shala Darpan Rajasthan Portal पर सभी शिक्षको का बायोडाटा आप देख सकेंगे। यहां छत्रों का परफॉरमेंस उनके माता-पिता जान पाएंगे। अगर ज्यादा जानकारी जानना हो तो आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जा कर कभी भी देख सकते है।

Darpan School Login

Shala Darpan का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम शाला दर्पण राजस्थान
लांच किया गया राजस्थान सरकार के द्वारा
संबंधित विभाग Government of Rajasthan School Education Department Rajasthan Council of School Education
लाभार्थी राज्य के सभी छात्र ,सभी स्कूल, सभी शिक्षक और सभी शिक्षा से संबंधित कर्मचारी को सटीक जानकारी पहुंचाना ।
उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को शिक्षा विभाग और शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराना
ऑफिशियल वेबसाइट http://rajshaladarpan.nic.in/
My Official Website  Click Here 

Shaladarpan पर अध्यापकों के लिए क्यों जरूरी है?

Shala Darpan Rajasthan के आधिकारिक पोर्टल पर राजस्थान के शिक्षकों के लिए भी अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके बारे में आपको नीचे कुछ जानकारी बताई गई है।

  • जितने भी अध्यापक शाला दर्पण के पोर्टल पर रजिस्टर होंगे। उनकी आईडी बनाई बनाई जाएगी , जिसे कोई भी किसी भी शिक्षक का बायोडाटा देख सकता है।
  • जितने भी अध्यापक इस पोर्टल पर एक्टिव रहेंगे उन सभी का अटेंडेंस ऑनलाइन बनाई जाएगी।
  • यहां शिक्षक अपने पोस्ट से जुड़ा अधिक जानकारी जान सकते है। जैसे की पोस्टिंग और ट्रांसफर से जुड़ा जानकारी जान सकता है।
  • अगर कोई शिक्षक अपने सैलरी पेंशन के बारे में जानना चाहता है वह भी इस वेबसाइट पर जान सकता है।

Sala Darpan Rajasthan Portal के मुख्य उद्देश्य।

Shala Darpan Portal का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के सभी नागरिकों को शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।

  • इस पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी स्कूल ,प्राइवेट स्कूल, शिक्षकों, छात्रों, के साथ स्कूल के कर्मचारी आदि के सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
  • Shala Darpan Portal पर प्राइमरी, सेकेंडरी एजुकेशन के सभी स्कूल ,स्टूडेंट्स और शिक्षक के पूरा बायोडाटा लाइव होता है।
  • जो राजस्थान के लोक शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी कभी भी देख सकते है।
  • सरकार को इस पोर्टल को लाने का उदेश्य आज के डिजिटल युग में, तकनीकी प्रगति से शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना।

Shala Darpan Rajasthan School Search कैसे करें?

Shala Darpan Rajasthan School Search करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताई गई है:

  • सबसे पहले शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज में ही Citizen Window का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Darpan School Login

  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा जहा “Search School” के विकल्प पर क्लिक करें।

Darpan School Login

  • अब अगला पेज में आपको कुछ विकल्प मिलेगा जहा आपको अपने अनुसार चुनना है।
  • विकल्प चुनने के बाद कुछ जानकारी मांगी जाएगी, जिसे भर कर Search पर क्लिक कर देंगे।
  • अब आपके सामने वो जानकारी खुल कर आ जाएगी।

Shala Darpan Rajasthan School Search वाले विकल्प का उपयोग कर सकते है।

Shala Darpan Login कैसे करें?

Shala Darpan Login करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताई गई है:

  • सबसे पहले शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज में ही “Login” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब एक अगला पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड आदि भर के लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • अगर ऊपर बताई गई सभी स्टेप को फॉलो करते है, तो बहुत आसानी से Shaladarpan पर Login कर कर सकते हैं।

Shala Darpan Portal पर स्कूल की सभी जानकारी कैसे प्राप्त करें?

शाला दर्पण पोर्टल पर आप सभी स्कूल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताई गई है:

  • सबसे पहले शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट खुल कर आएगा।
  • जहां होम पेज में ही आपको “Citizen Window” का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको सिटीजन विंडो विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद, अगला पेज खुलकर आएगा।
  • जहा पर आपको सर्च स्कूल, स्टूडेंट्स रिपोर्ट, स्टाफ रिपोर्ट के विकल्प दिखाई देगा, अनुसार विकल्प का चुनाव कर उस पर क्लिक करना है।

Shala Darpan Portal पर योजना सर्च कैसे करें?

Shala Darpan Portal पर योजना सर्च करने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताई गई है:

  • सबसे पहले शाला दर्पण के आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट खुल कर आएगा।
  • जहां होम पेज में ही आपको “Citizen Window” का विकल्प दिखाई देगा।

Darpan School Login

  • इसके बाद होम पेज में “Search Scheme” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अगला पेज में कुछ जानकारी भरना है, जैसे की Gender, क्या आप अल्पसंख्यक हैं, क्या आपके पास बीपीएल कार्ड है, आयु, पढाई, जाती और परिवार आय आदि।

Shala Darpan Login

  • सभी जानकारी भरने के बाद search पर क्लिक करें।

इसके बाद सभी जानकारी जो आप जानना चाहते थे, आपके सामने खुल कर आ जाएगा।

Rajasthan Shala Darpan Portal 2023 महत्वपूर्ण लिंक्स

स्कूल रिपोर्ट Click Here 
स्कूल सर्च करें Click Here 
स्टूडेंट्स रिपोर्ट / shala darpan : staff report Click Here 
रजिस्टर फॉर स्टाफ लॉगइन (Shala Darpan : Staff Window) Click Here 
ट्रांसफर शेड्यूल(स्टाफ विंडो) Click Here 
ट्रांसफर आर्डर(स्टाफ विंडो) Click Here 
अप्लाई अवार्ड एप्लीकेशन(स्टाफ विंडो) Click Here 
सीनियरिटी लिस्ट इंस्ट्रक्शन(स्टाफ विंडो) Click Here 
इस महीने रिटायर (स्टाफ विंडो) Click Here 
बर्थडे सेलिब्रेट(स्टाफ विंडो) Click Here 

हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो करें।

Official website  Click Here 
Teligram Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 
Youtube Channel  Click Here 

इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है, सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

अब फ्री ट्रेनिंग के साथ नौकरी भी मिलेगी और पैसा भी- रोजगार योजना

RSMSSB Notifications Latest News: कर्मचारी चयन भर्ती बोर्ड द्वारा नया नोटिस जारी कर दिया गया है।

Shala Darpan Internship 2023 क्या है?

शाला दर्पण इंटर्नशिप एक पहल है जिसका उद्देश्य शैक्षिक प्रौद्योगिकी और नवाचार में रुचि रखने वाले व्यक्तियों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करके प्रौद्योगिकी और शिक्षा के बीच की खाई को पाटना है। यह कार्यक्रम इंटर्न को शाला दर्पण टीम के साथ मिलकर काम करने की अनुमति देता है, इंटर्नशिप कैरियर के विकास का एक अभिन्न अंग बन गया है।

शाला दर्पण हेल्पलाइन क्या है?

प्रिय पाठकों उम्मीद करके है की आप Shala Darpan से जुड़ा सभी सवालों का जवाब जान गए होंगे। इसके बाबजूद अगर आपका कोई सवाल हो तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर जरूर संपर्क करें।

603, Vth Floor, Fifth Block, Rajasthan Council of School Education, Shiksha Sankul, JLN Marg, Jaipur Rajasthan 302017.
फोन नंबर : 0141-2700872
ईमेल : [email protected]

ShalaDarpan FAQ

शाला दर्पण लॉगिन कैसे करें?

Shala Darpan Login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा और होमपेज पर दिए गए लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करके लॉगिन कर सकते हैं।

शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

शाला दर्पण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in है।

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल क्या है ?

shaladarpan राजस्थान सरकार के द्वारा शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है।

शाला दर्पण पोर्टल पर क्या-क्या मौजूद होता है ?

Shala Darpan Portal से आप शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस Portal की सहायता से राज्य के छात्र ,स्कूल ,शिक्षक, शिक्षा विभाग से संबंधित सभी कर्मचारी सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलाव को देख सकते है।

शाला दर्पण पोर्टल के क्या फायदे हैं ?

saladarpan Portal के बहुत सारे फायदे हैं, शिक्षा और शिक्षा विभाग से संबंधित सभी जानकारी बहुत ही आसानी से ऑनलाइन देश के किसी भी कोने से प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment