Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi: Sukanya Samriddhi Yojana Online Form, खाता कहा और कैसे खुलवा सकते है

sukanya samriddhi yojana in hindi : हमारे देश में बिटिया भी बेटों से कम नहीं है सरकार भी सभी छात्रों के आगे बढ़ने के लिए उनकी आर्थिक मदद करती है, ताकि कोई भी छात्रा उसका लाभ ले सके। तो आज के इस लेख में हम Sukanya Samriddhi Yojana के बारे में बात करने वाले है, तो आज इससे सम्बंधित सारे सवालों का जवाब जानेगे जैसे इस योजना ते तहत बेटियों को खाता खुलता है,और कैसे लाभ मिलता है तो आपसे मेरा अनुरोध है की पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े ताकि कोई सवाल का जवाब छूट न जाएं। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट में नाम चेक करें – Click Here YouTube Channel – Click Here Join Telegram Group – Click Here Join Facebook Group – Click Here

Table of Contents

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi

दोस्तों इससे पहले तो आपने sukanya samriddhi yojana in hindi का नाम तो सुना ही होगा, जो बेटिओ के लिए सरकार के द्वारा चलाई गई बहुत बड़ी योजना है। इसके तहत अगर आप अपनी बिटिया का खाता खुलवा कर कुछ बचत के पैसे जमा करवाते है। तो उस जमा पैसे पर सरकार द्वारा आपके पैसे को काफी ज्यादा ब्याज के साथ वापस की जाएगी। तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि कोई इससे जुडी छोटी – बड़ी सवाल का जवाब छूट न जाये। 

PM Awas Yojana New List Check And Download 2023 पीएम आवास योजना का नई लिस्ट कैसे चेक करे

कहा खुलवा सकते है खाता ?

दोस्तों आप इसके लिए कोई भी बैंक में खाता खुलवा सकते है वो बैंक सरकारी हो या प्राइवेट आपके नजदीकी में जो भी है  उसमे आप खुलवाले या पोस्ट ऑफिस में जाकर खाता खुलवा सकते है। आप पैसे  प्रतिमाह बैंक में जाकर जमा कर सकते है या फिर अपने खाता बैंक से लिंक करवा देंगे तो पैसे हर महीने आपके खाते से काट लिए जायेगे।

Free Silai Machine Yojana 2023 फ्री सिलाई मशीन आवेदन ऑनलाइन डायरेक्ट लिंक

आवश्यक दस्तावेज

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
  • बेटी का फोटो 
  • Parent / Guardian के प्रमाण पत्र 
  • Parent का फोटो 

अगर खाते डिएक्टिव(बंद) हो जाये तो क्या होगा ?

आपको बता दे की खाते में पैसा हर महीने डालना होगा ऐसे में आप अगर नहीं डालते है तो खाता डिएक्टिव हो जायेगा , अगर फिर इसे एक्टिव करवाना है तो 50 रूपये फीस देकर एक्टिव करवा सकते है | अगर आप भविष्य में कही दूसरा जगह सेटल हो जाते हो तो खाते को भी ट्रान्सफर करवा सकते हो 

सरकारी योजना से संबन्धित सभी जानकारी यहाँ से जाने अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसे जरूर देखे। 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कितनी बेटियों को लाभ मिल सकता है?

अगर आप अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते है तो उस बेटी का आयु 10 वर्ष से कम होनी चाहिए इस  तहत आप दो बेटिओ का ही खाता खुलवा सकते है ,लेकिन जुड़वाँ होने के स्थिति में तीन बेटिओ का खाता खुलवा सकते है।

अगर आप डिएक्टिव खाते को एक्टिव नहीं करवाते है तो जमा पैसा मिलेगा ?

दोस्तों जैसा की पहले बताये की डिएक्टिव को एक्टिव करने के लिए 50 रूपये फीस देना पड़ता है पर आप एक्टिव करवाए ही नहीं पते है तो आप जो जमा किये है उस योजना पर ब्याज के साथ पैसा वापस की  जाएगी, और ये योजना का नियम बहुत अच्छा लगा। 

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi के लाभ

  •  देश की 10 साल की आयु से कम की बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए Sukanya Samriddhi Yojana को संचालित किया गया है।
  • यह योजना खाताधारक को निवेश राशि पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान करती है जो टैक्स फ्री होता है।
  • केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अन्य योजनाओं के तुलना में Sukanya Samriddhi Yojana निवेशकों को अधिक ब्याज दर पर गारंटी के साथ रिटर्न प्रदान करती है।
  • निवेशक इस योजना के तहत अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार हर साल न्यूनतम ₹250 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकता है।
  • इस योजना के तहत आयकर अधिनियम  की धारा 80C के तहत हर साल ₹500000 तक के कर में छूट प्रदान की जाती है।

अगली जानकारी आपको नीचे दी गई है आप, इन सभी social मीडिया द्वारा भी आसानी से चेक कर सकते है 

official website  Click Here 
Teligram Group  Click Here 
Facebook Page  Click Here 
Youtube Channel  Click Here 

सुकन्या स्मृति योजना के तहत कितने पैसे जमा कर सकते है ?

दोस्तो बहुत लोग का ये प्रश्न रहता है की कितना जमा करे तो बता दे की इस योजना के तहत एक वर्ष में न्यूतम 250 रूपये इन्वेस्ट कर सकते है और अधिक में 1.5 लाख रूपये इन्वेस्ट क्र सकते है इससे ज्यादा इन्वेस्ट नहीं कर सकते है इसके बीच आप जितना चाहे इन्वेस्ट कार सकते है ये महीना वाइज करवा ले अच्छा रहेगा 

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर

खाताधारक द्वारा मैच्योरिटी राशि सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर के माध्यम से कैलकुलेट की जा सकती है। केलकुलेटर हर साल किए गए निवेश और आपके द्वारा उल्लेखित ब्याज दर जैसे विवरणों का उपयोग करके मैच्योरिटी राशि की जानकारी प्रदान करेगा। यदि आप अपने खाते की मैच्योरिटी राशि कैलकुलेट करना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि कैलकुलेटर के माध्यम से आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं। इस समय किए गए निवेश पर 7.6% के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जा रहा है।

बेटी का खाता किस आयु में खोलवाना सही होगा ?

जैसा की मैंने आपको पहले बताया की 10 वर्ष की आयु तक खाता खुलवा सकते है , और 0 -10 वर्ष तक सभी समय सही ही है। लेकिन याद रखे की अगर बेटी जन्म लेती है उस समय करवा देंगे तो 21 वर्ष के आयु मैचुर हो जाने पर लाभ ले पाएंगे , परन्तु आप 9 वर्ष में करवाते है तो बेटी की आयु जब 30 वर्ष होगी तो उसका पैसा निकलेगा। तो आप बेटी के जन्म के जितना जल्द करवा देंगे उतना अच्छा रहेगा।

कितना मिलेगा फायदा कैसे जाने ?

जमा/महीने कुल जमा राशि Maturity पर योजना के तहत दी जाने वाली राशि 
1000 रुपये/महीना1.8 लाख 5.70 लाख  
2000 रुपये/महीना 3.60 लाख 11.40 लाख 
3000 रुपये/महीना 5.40 लाख 17.11 लाख 
4000 रुपये/महीना7.20 लाख 22.81 लाख 
5000 रुपये/महीना9.00 लाख 28.51 लाख 
12500 रुपये/महीना 22.5 लाख 73.90 लाख 

सुकन्या समृद्धि योजना शुरू करने का क्या उद्देश्य है ?

 इस योजना को शुरू करने का उदेश्य यह है की आपकी बेटी के भविष्य में हायर एजुकेशन और उसकी शादी के लिए इनफ फण्ड निवेश करवाना, अगर  आप अभी तक नहीं करवाए है तो जल्द करवा ले। 

इसे आप Mature यानि समय से पहले निकलवा सकते है या नहीं

दोस्तों जब Parent / Guardian के देहांत हो जाने के केस में आप इसे Withdrawal कर सकते है या फिर बेटी को कोई लंबे समय की कोई बीमारी हो जाये तो उसकी इलाज़ के लिए इस केस में भी Withdrawal कर सकती है। आपके जानकारी के लिए बता दे की बेटी 18 वर्ष के हो जाती है तो आप 50 % पैसा विथड्रावल कर सकते है जो आगे के एजुकेशन  और 50 % शादी के समय यानि 21 वर्ष के आयु में विथड्रावल कर सकती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आने वाली बैंक 

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi के तहत 28 बैंको को काम करने की मान्यता मिला हुआ है। आप अपने नजदीकी जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर लाभ ले सकते है। 

  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर 
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर 
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स 
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद 
  • इलाहाबाद बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक 
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र 
  • बैंक ऑफ इंडिया 
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा 
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर 
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • भारतीय बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक 
  • आईडीबीआई बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • सिंडीकेट बैंक

  • पंजाब एंड सिंध बैंक 
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • विजय बैंक

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने की प्रकिया

  • सबसे पहले माता-पिता या कानूनी अभिभावक को सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म को पोस्ट ऑफिस या अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या निजी बैंक से प्राप्त करना है।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़कर भरना है।
  • इसके बाद मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों (जो अभी आपने ऊपर में जाना है) को फॉर्म से अटैच कर देना है।
  • अब आपको यह फॉर्म उसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करना है जहां से आपने इसे प्राप्त किया था।
  • इस तरह से आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • अगर आपका इस योजना से जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट कर दे। 

इस योजना की अवधि कितनी है।

आपके जानकारी के लिए बता दे की इस योजना का अवधि 21 वर्ष तक है , लेकिन इसके लिए आपको 15 वर्ष तक ही पैसे जमा करना है। 

क्या इस योजन के तहत कर भी देना होगा ?

आपको बता दू की इस योजना के तहत आप जो भी पैसे जमा करेंगे उस पर कोई कर (TAX) नहीं देना होगा ये आयकर विभाग 80 C के तहत आपको छूट दी गयी है जबकि कोई भी बैंक में पैसा जमा करने पर आप के बैंक से कर काट लिए जाते है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi से संबधित सारे सवालों का जवाब जाना जैसे सुकन्या समृद्धि योजना क्या है,खाता कैसे खुलवाए,आवश्यक कागजात, खाता डिएक्टीव हो तो क्या करे, कितने बेटियों का खाता खुलवा सकते है,कितने पैसे जमा करना ,कितने समय के लिए जमा करना है, क्या टैक्स देना होगा,इसके फायदे, इस योजना का उद्देश्य और क्या समय पूरा होने से पहले पैसे निकल सकते है या नहीं अगर इनमे से कोई भी सवाल का जवाब आपको पढ़ने समय छूट गयी हो तो आप ऊपर में जाकर उसे द्वारा पढ़ कर पूरी जानकारी ले ले। 

आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी news से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा। कई बार सरकार तो हमारे लिए योजना निकलती है पर जानकारी नहीं होने के कारण उस योजना से वंचित रह जाते है| मैं इस साइट के माध्यम से आपको सारे योजनाओं की जानकारी देता रहुगा तो आप हमें फॉलो करना ना भूले।

हमारे पिछले पोस्ट जरूर पढ़े 

ग्राम उजाला योजना के तहत सरकार दे रही है बल्ब  जाने  पूरी जानकारी  इस पोस्ट में 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इसे पढ़े 

Leave a Comment