UPBOCW श्रमिक पंजीयन कार्ड लिस्ट, आवेदन की स्थिति (Online) देखें

UPBOCW: UP Labour Card Registration उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य जी द्वारा उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड को शुरू किया गया है। UP Labour Registration Online करवाते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत श्रमिक वर्ग को यूपी लेबर कार्ड प्रदान किया जा रहा है। इस UP Labour Card के तहत यूपी के जो भी श्रमिक है। वह सरकार द्वारा आगे शुरू की जाने वाली योजना का लाभ ले पाएंगे। UPBOCW का फुल फॉर्म Uttar Pradesh building and other construction workers welfare board होता है।

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और श्रमिक है तो आप इस श्रमिक कार्ड पंजीकरण में भाग जरूर ले और अपने योग्यता और पात्रता को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले। इस लेख में हम आपको UPBOCW In पोर्टल पर UP Labour Registration Online कैसे करें? इससे संबंधित सारी जानकारी जानने वाले हैं।

UPBOCW पोर्टल का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण (UP Labour Registration)
लाभार्थी राज्य के श्रमिक
योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश ई श्रमिक कार्ड की मदद से नागरिकों को आर्थिक
आधिकारिक वेबसाइट http://upbocw.in/
My official website  Click Here 

UPBOCW पोर्टल पर श्रमिक पंजीकरण के लाभ क्या हैं?

UPBOCW की तरफ से बन रहे UP Labour Card के बन जाने के बाद श्रमिकों कोई भी सरकारी योजना का लाभ उनको डायरेक्ट मिल पाएगा।

  • गम्भीर बीमारी सहायता योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • सौर उर्जा सहायता योजना
  • अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • कन्या विवाह अनुदान योजना
  • महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
  • आवास सहायता योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना

अगर आप UP Labour Card Registration करवाते हैं, तो प्रवासी श्रमिक चिकित्सा योजना के तहत ₹30000 तक के हकदार हो जाएंगे। अगर आपके साथ कभी कोई घटना होती है। जिसमें मृत्यु होने पर 5.25 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here

Join Whatsapp Group Click Here

UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं?

Uttar Pradesh Shramik Card रजिस्ट्रेशन के लिए यह सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक का विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड / UP Labour Registration Online प्रक्रिया क्या है?

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड / UP Labour Registration Online प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया गया है। जिसे फॉलो करके आप Uttar Pradesh Shramik Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको श्रमिक विभाग तो आधिकारिक वेबसाइट UPBOCW पर जाना होगा।

UPBOCW

  • अधिकारी वेबसाइट के होमपेज नहीं आपको “श्रमिक पंजीयन का आवेदन” के विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब अगला स्टेशन में श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म खोल कर आएगा, इस जानकारी को भर दे।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आधार एवं मोबाइल नंबर डालकर मंडल और जनपद चुन कर आवेदन करें बटन पर क्लिक करें।

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
  • इसके बाद अगला स्टेट में मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। जिसे डाल कर आप को वेरीफाई करना होगा वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा। इसे भरने के बाद फाइनल सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल लिया लैपटॉप से Uttar Pradesh Shramik Card को ऑनलाइन बहुत आसानी से बना सकते हैं।

UP Shramik Card Application Status कैसे जाने

UP Shramik Card Application Status को जानने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट UPBOCW पर जाना होगा, होमपेज में ही आपको श्रमिक का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करने के बाद पंजीयन स्थिति चेक करने वाले विकल्प पर क्लिक करें।

UP Shramik Card Application Status

क्लिक करने के बाद अब आप आधार कार्ड / आवेदन संख्या / पंजीकरण संख्या की मदद से श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन की स्थिति देख सकते हैं।

लेटेस्ट अपडेट

UPBOCW की वेबसाइट पर अभी कुछ मेंटनेंस का कार्य चल रहा है, जिसके कारण वेबसाइट कि सरवर अभी स्लो चल रही है। कुछ ही दिनों में सरवर पर जो प्रॉब्लम चल रही है वह सॉल्व हो जाएगा ,और वेबसाइट सही से काम करना शुरू कर देगी।

यूपी लेबर कार्ड कौन-कौन बनवा सकता है?

यूपी लेबर कार्ड को यूपी के मूल निवासी बना सकते हैं। जो श्रमिक मजदूर असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे है, वही लोग बनाएंगे और उनका उम्र न्यूनतम18 वर्ष होना चाहिए। असंगठित क्षेत्र में आने वाले कार्यों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • मोजैक पॉलिश
  • सड़क निर्माण
  • मिक्सर चलाने का कार्य
  • पुताई
  • लोहार
  • वेल्डिंग का कार्य
  • बढ़ई का कार्य
  • कुआँ खोदना
  • रोलर चलाना
  • इलेक्ट्रॉनिक कार्य
  • राजमिस्त्री का कार्य
  • प्लुम्बरिंग
  • स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क (सड़क निर्माण से संबद्ध)
  • चौकीदारी (निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने वाला)
  • चुना बनाना

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
  • मिट्टी का काम
  • छप्पर डालने का कार्य
  • हथौड़ा चलाने का कार्य
  • सुरंग निर्माण
  • टाईल्स लगाने का कार्य
  • कुँए से गाद हटाने का कार्य/डिविंग
  • मिट्टी का काम

  • मकानों/भवनों की आतंरिक सज्जा काक कार्य
  • बड़े यांत्रिक कार्य, जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य आदि
  • अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
  • ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
  • बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
  • सीमेंट, कंक्रीट, ईट आदि ढ़ोने का कार्य
  • चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
  • सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण
  • रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना
  • खिड़की ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य
  • लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी स्थापना का कार्य
  • लिपिकीय/लेखा-कर्म (किसी निर्माण अधिष्ठाना लिपि व् लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार के लिए)

  • सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व पिसने का कार्य
  • सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकारणों की स्थापना का कार्य
  • मिट्टी, बालू व मौरंग के खनन का कार्य
  • ईट-भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य
  • बाँध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संक्रिया
  • स्विमिंग पुल, गोल्फ कोर्स आदि/सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here

Join Whatsapp Group Click Here

UPBOCW FAQs

UPBOCW का Full Form क्या होता है?

UPBOCW का फुल फॉर्म ‘Uttar Pradesh Building and Other Construction Workers Welfare Board’ होता है।

श्रमिक को पूछताछ करनी हो तो क्या करे?

डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस हेल्पलाइन नंबर के मदद से आप हेल्प ले सकते है।

श्रमिक को पूछताछ करनी हो तो क्या करे?

डिपार्टमेंट द्वारा इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। जिस हेल्पलाइन नंबर के मदद से आप हेल्प ले सकते है।

किस माध्यम से राशि प्राप्त होगी?

आपने जो खाता पंजीयन के वक्त दिए थे, उस बैंक खाते में राशि को सीधा भेज दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण कितने दिनों में हो जाता है?

उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण 7 दिनों के भीतर हो जाता है।

UP Labour Card कैसे बनवाएं?

अगर आप यूपी लेबर कार्ड बनाना चाहते सबसे आसान तरीका है इसे बनाने का सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाना है, और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर देना।

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के क्या फायदें हैं?

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड को अगर आप बनवाते हैं तो सरकार की तरफ से जो भी श्रमिकों को आर्थिक सहायता के लिए योजना बनाई जाएगी उसका लाभ डायरेक्ट आपको मिलेगा।

यूपी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- UPBOCW.in है। जहां पर जाकर आप बहुत आसानी से अपना श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

इस वेबसाइट www.yojnaworld.com पर केंद्र / राज्य सरकार के सभी नए और पुराने योजनाओ की पूरी जानकारी दी जाती है , सही समय पर सही जानकारी जानने के लिए  हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें।

Follow Me Other Social Media

Join Telegram Group Click Here
Join Whatsapp Group Click Here

Leave a Comment