उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना | Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana | matrabhoomi Yojana | Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana
प्रिय पाठको नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते होंगे की उत्तर प्रदेश की जनसँख्या सभी राज्य की तुलना में ज्यादा है। ऐसे में इस अधिकतर व्यक्ति गांव में ही रहते है, वहा ढांचागत विकास कार्यों का अभाव बना रहता है। गांव के विकास के लिए यूपी सरकार द्वारा विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के तीव्र विकास के लिए ग्रामीण लोगो का सहयोग बहुत जरुरी है।
इसी लिए Up सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय विकास के लिए वहां की जनता का भी सहयोग लेना चाहती है, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत जनता एवं सरकार मिलकर निवेश करके ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करेंगे। आज के इस आर्टीकल में इसी योजना से जुड़ा पूरा जानकारी बताने वाला हु। जैसे की Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana क्या है, उदेश्य, विशेषताएं, लाभ , संक्षिप विवरण, पात्रता, दस्तावेज, सार्वजनिक कार्य की सूचि और आवेदन प्रक्रिया आदि।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना
Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana उन नागरिको के लिए शुरू की गई है जिनका जन्म जाव में हुआ है परन्तु उनके पूर्वज गांव में रह रहे हो या उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव में रहते हो। इस कारण जो व्यक्ति अपने कामकाज अथवा व्यवसाय या नौकरी के चलते गांव से बाहर शहर अथवा विदेश में रहते हैं। लेकिन उनका जुड़ाव हमेशा अपने गांव की ओर लगा रहता है और वह अपने गांव को सांवरना चाहते हैं। उनके लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित होने वाली है। अब नागरिक एवं यूपी सरकार मिलकर उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेगी।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के उद्देश्य
Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana का मुख्य उद्देश्य गांव एवं नगर क्षेत्र के सम्बंधित व्यक्ति के साथ मिलकार यूपी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना है। इसके अंतर्गत गांव में बुनियादी ढांचागत निर्माण कार्य किए जाएंगे जिससे गांव में तीव्र विकास हो।
प्रदेश सरकार ग्रामीण/नगरीय क्षेत्र के लिए 'उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना' लाने जा रही है।
योजान्तर्गत कोई भी नागरिक अपने पूर्वज के नाम पर कोई सार्वजनिक कार्य प्रारम्भ करा सकता है। उस कार्य की लागत का 50% प्रदेश सरकार वहन करेगी: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/QdurL2Hz7w
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 12, 2022
रोजगार सृजन एवं स्मार्ट विलेज विकसित हो ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इस योजना के शुरुआत करने का एक उदेश्य ये भी है की जो नागरिक अपने गांव से दूर शहर अथवा विदेश में रहते है, उन्हें अपने गांव अथवा मातृभूमि से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
इसे भी पढ़े उत्तर प्रदेश सेफ सिटी योजना क्या है, जाने पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की विशेषताएं।
- मातृभूमि योजना के अंतर्गत ग्रामीण के साथ मिलकर सरकार के सहयोग से गांव एवं नगरीय क्षेत्रों को विकास किया जायेगा।
- Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana के अंतर्गत नागरिक एवं यूपी सरकार की परियोजना में हिस्सेदारी 50-50% प्रतिशत रहेगी। जब परियोजना पूरी हो जाएगी तो बराबर बराबर बाटा जायेगा।
- उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के तहत जो भी विकास कार्य होंगे वह नागरिक अपने पूर्वजो या अन्य किसी के नाम से रख सकते है। या शिलान्याश भी करवा सकते है, इसमें सरकार आपको मदद करेगी।
- इस योजना के तहत व्यक्ति सिर्फ आधा खर्च करके ही परियोजना का पूरा श्रेय प्राप्त कर सकते है।
- उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के माध्यम से तालाब, सीसीटीवी लगवाना, सोलर लाइट लगवाना, सीवरेज के लिए प्लांट लगवाना शामिल है।
- इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश मातृभूमि सोसाइटी का गठन किया गया है।
हमें अन्य सोशल मीडिआ पर फॉलो करें।
official website | Click Here |
Teligram Group | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लाभ
- Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana 2023 के अंतर्गत सरकार ग्रामीण नागरिकों के साथ मिलकार गांव में आर्थिक एवं सामाजिक विकास करेगी।
- Matrabhoomi Yojana 2023 के माध्यम से ग्रामीण को अपने नजदीकी अस्पताल, आंगनवाड़ी केंद्र, पुस्तकालय, खेल का मैदान फायर सर्विस स्टेशन, स्कूल, सड़क आदि का लाभ प्राप्त होगा।
- Matrabhoomi Yojana अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत बुनियादी विकास तथा इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण होगा, जिससे वहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा smart village बनने पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के संक्षिप्त जानकारी।
योजना | उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना |
उद्देश्य | ग्रामीणों की भागीदारी से गांव का विकास करना |
लाभार्थी | यूपी के सभी नागरिक |
साल | 2023 |
शुरुआत | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
प्रोजेक्ट हिस्सेदारी | 50-50% नागरिक और सरकार के बीच |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | जल्द लांच होगी |
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लिए पात्रता
- मातृभूमि योजना के लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिक ही ले पाएंगे।
- नागरिक गांव में विकास कार्य करने का इच्छुक हो।
- परियोजना से सम्बंधित व्यक्ति के पास पर्याप्त पूंजी होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- भूमि संबंधी कागज
- निवास प्रमाण पत्र
- आय संबंधी विवरण
- फोटो
- बैंक अकाउंट नंबर
मातृभूमि योजना के तहत सार्वजनिक कार्यों की सूची
- स्कूल अथवा कॉलेज का निर्माण
- समुदायिक भवन तथा पशु नस्ल सुधार केंद्र
- अस्पताल तथा आंगनवाड़ी केंद्र
- शीत ग्रह तथा ओपन जिम
- लाइब्रेरी तथा स्टेडियम
- तालाब का सौंदर्यीकरण
- फायर सर्विस सेंटर
- सीसीटीवी कैमरा तथा सोलर लाइट लगवाना
- सीवरेज व्यवस्था तथा RO प्लांट लगवाना आदि।
इसे भी पढ़े। पंचामृत योजना ऑनलाइन आवेदन जाने पूरी जांनकारी
उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की आवेदन प्रक्रिया
प्रिय पाठको, अगर आप उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के लाभ लेना चाहते है। तो एक बात ध्यान रखिये सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए अभी कोई नोटिस जारी नहीं की गई है, जिसमे आवेदन के प्रक्रिया या आवेदन के बारे में बताई गई हो। लेकिन जैसे ही आवेदन से जुड़ा कोई भी जानकारी आती है, तो सबसे पहले यह आर्टिकल अपडेट किया हुआ मिल जायेगा। इस लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे।
निष्कर्ष:-
प्यारे दोस्तों तो आज के इस लेख में आप लोग ने जाना की Uttar Pradesh matrabhoomi Yojana क्या है, उदेश्य, विशेषताएं, लाभ , संक्षिप विवरण, पात्रता, दस्तावेज, सार्वजनिक कार्य की सूचि और आवेदन प्रक्रिया आदि, अगर आपको इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट कर दे और हमें टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ जाये वहा आपकी सभी doubt clear किया जाता है।
आपको आगे भी इसी तरह से कोई भी latest जानकारी चाहिए तो हमारे इस वेबसाइट Yojnaworld.com को फॉलो कर ले। इस वेबसाइट के माध्यम से आपको Government vacancy, सरकारी योजना और सरकारी news से जुड़ा अपडेट मिलता रहेगा।