दिल्ली सरकार ने बहुत  बड़ा फैसला लिया है। अब आपको बस में यात्रा के नहीं लगेगा पैसा 

क्युकी सरकार ने शुरू किया है Delhi free Bus pass yojana 2022 जिसके तहत आपको बस की फ्री सुविधा मिलने वाला है।

इस योजना के तहत दिल्ली के श्रमिकों को  डीटीसी( दिल्ली परिवहन निगम) एवं क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाना है।

उदेश्य

–दिल्ली के निवासी हो। –पहचान पत्र जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि।  –श्रमिक कार्ड –पासपोर्ट साइज फोटो –मोबाइल नंबर

दस्तावेज

अगर आप श्रमिक है तो आप भी इस योजना के लाभ ले सकते है।

अगर आप श्रमिक है तो आप भी इस योजना के लाभ ले सकते है। 

DTC bus pass Application form डाऊनलोड करने के लिए आधिकारिक वैबसाइट dtcpass.delhi.gov.in/  पर जाए। 

 होम पेज में ही download करने के विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 

डाऊनलोड करने के बाद सही से भर के आवेदन अपने ब्लॉक मे जमा कर दे। 

अधिक जानकारी और आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए नीचे क्लिक करें। 

Arrow