पीरियड्स के दर्द से राहत दिलाएँगे ये फूड्स 

Yojnaworld.com

यह चाय आपको पीरियड्स के दौरान न केवल ब्लोटिंग से आराम दिलाती है, बल्कि क्रैप्स को भी कम करती है। वहीं पुदीने के पत्तियों में मौजूद गुण गैस की समस्या से आराम दिलाते है । 

Yojnaworld.com

पुदीने की चाय 

पीरियड्स के क्रैप्स को कम करने के लिए हीटिंग पैड का इस्तेमाल करें। काँच की बोतल में गर्म पानी भरकर पेंट के निचले हिससे में सिंकाई करने से भी आराम मिलेगा। 

Yojnaworld.com

हीटिंग पैड 

माहवारी के दौरान अक्सर लोग पानी पीने में लापरवाही  करते है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसलिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए और गुंगुने पानी के सेवन से दर्द मे भी आराम मिलता है। 

Yojnaworld.com

रहें हाइड्रेटेड 

एक गिलास गरम पानी में एक छोटा अदरक का टुकरा घिस कर डाल दे। फिर गुनगुना होने पर छान कर पी लें। आप एक दिन में 4 बार इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं, जिससे पीरियड क्रैम्प्स से आराम मिलेगा। 

Yojnaworld.com

Title 3

अदरक 

अगर नारियल के तेल से गर्भाशय के स्थान पर मालिश करने से पेट की निचले हिस्से मे हो रही ऐठन से  आराम मिलता है। 

Yojnaworld.com

नारियल तेल से मालिश 

पीरियड्स के दौरान व्यायाम करने से काफी आराम मिलता है , एक्सपर्ट की माने तों अगर आप पीरियडस के सामी टहलते है तों पेल्विक एरिया मे ब्लड फलो तेज  हो जाता है। साथ ही योग करने से भी दर्द मे आराम मिलता है। 

Yojnaworld.com

व्यायाम करें 

बीन्स, पालक, ड्राइ फ्रूट्स और हरी सब्जियाँ को खाने से दर्द मेन आराम मिलता है। 

Yojnaworld.com

हरी पत्तेदार सब्जियाँ का करें सेवन 

  इसी तरह स्वास्थ्य  से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते  yojरहे।naworld.com 

Arrow