सरकार द्वारा शुरू किए जाने वाली योजनाओ की जानकारी नही होने के कारण योजना का लाभ नही ले पाते है।
तो आज हम ऐसे ही योजना के बारे में बात करने वाले है इस योजना का नाम सुकन्या समृद्दि योजना है।
बहुत कम ही लोग होंगे जो इस योजना के बारे में जानते होंगे,और फ़ायदा ले रहे होंगे।
भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्दि योजना 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया है।
Yojnaworld.com
देश की 10 साल की आयु से कम की बालिकाओं के भविष्य को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत हुई है।
यह योजना खाताधारक को निवेश राशि पर 7.6% की दर से ब्याज प्रदान करती है जो टैक्स फ्री होता है।
अगर आप 1000 रुपये/महीना जमा करेगे तो कुल जमा राशि 1.80 लाख जमा होती है, Maturity के बाद 5.70 लाख मिलेगा।
अगर आप 12500 रुपये/महीना जमा करेगे तो कुल जमा राशि 22.5 लाख जमा होती है, Maturity के बाद 73.90 लाख मिलेगा।
इस योजना के पात्रता, लाभ, कितना जमा करना है, कितने वर्ष बाद लाभ मिलेगा, क्या कागजात होना चाहिए।
पूरी Details जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।
Arrow
Learn more