देश  के सभी माँ - बाप चाहते है की अगर उसकी बेटी हो तो सबसे पहले शिक्षा अच्छा मिले और शादी के समय कुछ आर्थिक सहयोग्य मिल जाए। 

तो आज हम येसे ही योजना सुकन्या समृद्दि योजना(SSY) के बारे में जानने वाले है। 

भारत सरकार द्वारा सुकन्या समृद्दि योजना 22 जनवरी 2015 को शुरू किया गया है। 

Yojnaworld.com

इस योजना का उदेश्य बालिका के माता- पिता को उसके भविष्य की शिक्षा और विवाह के खर्चो से निपटने के लिए शुरू किया गया है।

आपके जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत 10 वर्ष से कम उम्र वाले सभी बालिका का आवेदन हो जाएगा।

इस योजना के तहत आवेदन करने के बाद न्यूनतम 250 रु से 150000 रु तक की राशि एक वर्ष में जमा कर सकते है। 

- इस योजना के तहत खाता खुलवाने के कुछ दस्तावेज़ जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर आदि जमा करने होंगे।   

इस योजना के नियम के अनुसार 21 वर्ष बाद Maturity पूरी होती है। 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे। 

Arrow