कमर की चर्बी घटाने के  लिए महिलाएं करें ये 3  योगासन 

Yojnaworld.com

इस आज के स्टोरी में जाने की चर्बी घटाने के लिए महिलाएं किन आसान योगासन का नियमित अभ्यास कर सकती है। साथ ही जाने योगासन करने की तरीका। 

Yojnaworld.com

स्टेप - 1 मैट बिछाकर पीठ के बल लेट जाएं। दोनों हाथ को आपस में चिपका लें व हांथों के जमीन पर सीधा रखें। 

Yojnaworld.com

उत्तानपादासन 

इतना करने के बाद धीरे-धीरे पैरों को उठाने का प्रयास करें। पैरों को 30 डिग्री पर उठाएँ। 

Yojnaworld.com

स्टेप - 2 

कुछ देर तक इसी पोजीशन में रहें। इस आसन के कम से कम 5 से 7 बार करें। 

Yojnaworld.com

स्टेप - 3 

स्टेप -1 उष्ट्रासन को करने के लिए मैट बिछाए और घुटनो के बल बैठ जाएँ। इस समय अपनी रीढ़ की हड्डी एकदम सीधी रखें। 

Yojnaworld.com

Title 3

उष्ट्रासन  

अब पीछे की तरफ झुकें और अपने हाथों से पैरों के पंजो को छुए। कुछ देर के लिए इसी अवस्था में रहें फिर सामान्य हो जाएं। 

Yojnaworld.com

स्टेप - 2 

स्टेप - 1 सबसे पहले पीठ के बल सीधा लेटें और अब अपने  पैरों को घुटनों से मोड़ लें। 

Yojnaworld.com

पवनमुक्तासन 

पैरों को मोड़कर छाती के तक लाएँ। हाथों से घुटनों को पकड़ें। कुछ देर के लिए ऐसे ही रहें। 

Yojnaworld.com

स्टेप - 2 

कमर की चर्बी कम करने के लिए आपको इन आसान योगासन का नियमित आभ्यास करने की सलाह दी जाती है।  स्वास्थ्य  से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहे। yojnaworld.com 

Arrow